लखीमपुर हिंसा: एसआईटी करेगी जांच, आशीष मिश्रा नामजद आरोपी

लखीमपुर हिंसा: एसआईटी करेगी जांच, आशीष मिश्रा नामजद आरोपी
Published on

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा पर नया मोड़ सामने आया है. यहां हुई हिंसा को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है साथ ही आशीष मिश्रा को नामजद आरोपी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि एसआईटी लखीमपुर कांड में 6 सदस्यीय टीम जांच करेगी. इस मामले में आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वहीं इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एक कार किसानों को रौंदती नजर आयी. वायरल वीडियो को तमाम नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया जिसमें बीजेपी के नेता वरुण गांधी भी शामिल थे. उन्होंने लिखा, लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबुझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा. पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे. इसके साथ ही इन्होंने उत्तर प्रदेश डीजी को भी टैग किया.

गौरतलब हो कि लखीमपुर हिंसा में किसानों की मौत कैसे हुई इसकी पुस्टि करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार सभी आठ लोगों की मौत चोट लगने, घसीटने, खून के ज्यादा बहने और ब्रेन हैमरेज के कारण हुई है, रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि किसी को भी गोली नहीं लगी.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com