उत्तर प्रदेश: ऑस्कर अवार्ड वाली "स्माइल पिंकी" का आखिर क्यों तोड़ा जा रहा है घर?

दलित समाज से है पिंकी, अधिकारियों की लापरवाही की वजह से घर टूटने की नौबत.
पिंकी
पिंकी
Published on

नई दिल्ली। बच्चों के कटे होंठ को लेकर उनके जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म 'स्माइल पिंकी' में मुख्य भूमिका निभाने वाली पिंकी के रामपुर ढबही गांव में वन विभाग का नोटिस पहुंचने से हलचल मची है। अहरौरा में पिंकी के पिता राजेंद्र सोनकर सहित 28 लोगों को कब्जा हटाने का नोटिस दिया गया है। स्माइल पिंकी फिल्म को 2009 में ऑस्कर अवार्ड मिला था। तभी से रामपुर ढबही गांव की पिंकी की शोहरत बुलंदी पर पहुंच गई। यूपी के मिर्जापुर के छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली और ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री 'स्माइल पिंकी' से लाइमलाइट में आने वाली पिंकी का घर छिनने की नौबत आ गई है। दरअसल, वन विभाग ने पिंकी के घर मकान तोड़ने का नोटिस भेजा है। वन विभाग का कहना है कि स्माइल पिंकी का घर जंगल की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाया गया है। पिंकी के साथ ही रामपुर डबही गांव के अन्य लोगों को भी नोटिस भेजा गया है।

सरकारी खर्च से बना था मकान

पिंकी के घर को गिराने के लिए वन विभाग ने नोटिस जारी किया है। सरकारी खर्च से बने इंदिरा आवास को वन विभाग की जमीन पर बना बताया जा रहा है।

लघु फिल्म 'स्‍माइल पिंकी' को ऑस्कर अवार्ड दिया गया था।
लघु फिल्म 'स्‍माइल पिंकी' को ऑस्कर अवार्ड दिया गया था।

साल 2009 में मिला था अवॉर्ड

मीरजापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र का रामपुर ढबही गांव साल 2009 में उस वक्त सुर्खियों में आ गया था, जब यहां की रहने वाली पिंकी पर बनी लघु फिल्म 'स्‍माइल पिंकी' को ऑस्कर अवार्ड दिया गया था। उस दौरान पिंकी को रहने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक मकान भी दिया गया था।

गुमनामी के अंधेरे में गुजर-बसर

पिंकी 2013 में लंदन में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सिक्का उछाल कर टॉस कराने पहुंची थीं। इस प्रसिद्धि के बावजूद पिंकी का परिवार गुमनामी के अंधेरे में जीवन गुजर-बसर को मजबूर है।

पिंकी समेत 28 लोगों का घर गिराने का नोटिस

करीब एक दशक बीत जाने के बाद अब अब पिंकी समेत कुल 28 लोगों को नोटिस जारी कर वन विभाग की जमीन पर बने मकान को खाली करने का आदेश दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग लगभग 70 सालों से यहां मकान बनाकर रह रहे हैं। इतने दिनों तक किसी को कोई आपत्ति नहीं हुई। अब अचानक से वन विभाग ने पिंकी के परिवार समेत कुल 28 लोगों को अतिक्रमण की नोटिस पकड़ा दी है। इससे सभी लोग काफी चिंतित हैं।

समस्या का निकाला जाएगा हल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीएम प्रियंका निरंजन ने मामले की जामकारी देते हुए बताया कि राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा जाएगा और जो भी समस्या है उसका निस्तारण कर हल किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए वन विभाग और राजस्व दोनों टीमों को निर्देशित किया गया है, जिसके बाद समस्या को निस्तारण कर हल करने की कोशिश की जाएगी।

पिंकी
बिहार में जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी होना सकारात्मक विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम!
पिंकी
दिल्ली: मंदिर में चढ़ाए गए प्रसाद को उठाने पर मुस्लिम की मॉब-लिंचिंग का क्या है पूरा मामला, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट
पिंकी
मणिपुर में धरना प्रदर्शन कर रहे कई गंभीर रूप से घायल, छात्रों पर सख्ती का आरोप

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com