लखनऊ। यूपी के कासगंज में एक अविवाहित युवती को रुपए और घर का लालच देकर उसकी कोख नौ महीने के लिए किराए पर ली, लेकिन बेटी होने पर वादे से मुकर गया दम्पत्ति। पीड़िता ने इस सम्बंध में रेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक, दम्पति को एक बेटी है। दूसरा बच्चा नहीं होने पर दम्पति ने बिन ब्याही 30 साल की युवती से इसके लिए सम्पर्क किया। महिला के पति ने युवती से सम्बंध बनाये और उसे गर्भवती कर दिया। 9 महीने बाद जब युवती ने एक असुरक्षित और सुनसान जगह पर बच्ची को जन्म दिया तो आरोपी युवक बच्ची को दफनाने के लिए कब्र खोदने लगा। प्रसूता की चीख-पुकार सुनकर पास आये ग्रामीणों ने जब यह देखा तो दम्पत्ति फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता ने दंपत्ति पर संगीन आरोप लगाया। मामले में गत मंगलवार को पीड़ित युवती और उसके परिजन नवजात के साथ आरोपी के घर पहुंचे। यहां उसके घर के सामने युवती काफी देर अपनी नवजात बच्ची के साथ लेटी रही। इसके बाद उसने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
उत्तर प्रदेश के सहावर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित युवती ने ऋषिपाल और उसकी पत्नी सुनीता को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। युवती ने दी तहरीर में बताया है कि गत सोमवार को उसे जब प्रसव पीड़ा हुई तो उसने ऋषिपाल और सुनीता को इसकी सूचना दी। दोनों ने उसे जंगल में बुला लिया। यहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। इस दौरान आरोपी ने जैसे ही देखा कि बेटी जन्मी है तो वे बच्ची को दफनाने के लिए कब्र खोदने लगा। पीड़िता के मुताबिक, इस दौरान उसने विरोध किया। तभी वहां से गुजर रहे लोग मौके पर आ पहुंचे। लोगों को आता देख ऋषिपाल मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित युवती नवजात के साथ अपने घर पहुंची और उसने परिजनों को पूरी जानकारी दी।
द मूकनायक को पीड़िता ने रोते-बिलखते हुए कहा, "हम बहुत गरीब हैं। ऋषिपाल 5-6 साल से लगातार मेरे साथ गलत काम कर रहा था। उसने कुछ वीडियो बना लिए थे। इसी वीडियो को दिखाकर वो मुझे ब्लैकमेल करता था और मेरी शादी भी नहीं होने दे रहा था। उसके इस काम में उसकी पत्नी भी पूरा सहयोग करती थी।"
पीड़िता ने आगे कहा, "ऋषिपाल और सुनीता के एक लड़की है। सुनीता एक लड़का चाहती थी। उसी ने मुझे पैसे और जमीन का लालच दिया। इसके बाद ऋषिपाल ने मेरे साथ संबंध बनाए और मैं गर्भवती हो गई। 12 जून को मैंने बेटी को जन्म दिया तो वे लोग उसे दफनाने का इंतजाम करने लगे।"
पीड़िता के बुजुर्ग पिता ने कहा, "हम गरीब घर के हैं, बकरी चराकर गुजर बसर करते हैं। हमारी बेटी भी जंगल में बकरी चराने जाती थी। उसके साथ ऋषिपाल ने ही गलत काम किया है। वही बच्ची का पिता है। हम पुलिस के पास गए तो पहले शिकायत नहीं लिखी गई। अब रपट लिखी गई है। बस हम न्याय चाहते हैं।"
वहीं गांव में कुछ लोगों का भी कहना है कि ऋषिपाल की एक बेटी है। बेटे की चाह में उसने एक गरीब परिवार की बेटी को बहला-फुसला के उसके साथ गलत काम किया है। अब बेटी हुई तो वो अपनी पत्नी सुनीता के साथ फरार हो निकला। परिजनों के साथ-साथ पड़ोसी भी आरोपी के घर पर डटे रहे।
द मूकनायक को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि कोतवाली सहावर पर एक 30 वर्षीय युवती की तहरीर के आधार पर ऋषिपाल और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों पर सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि पुत्र प्राप्ति की चाह में गरीब घर की लड़की के साथ 5 साल से गलत काम किया जा रहा था। जब युवती ने लड़की को जन्म दिया तो उन लोगों ने इसे छोड़ दिया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.