झारखंड। रांची के एक परिवार में पिता को कैंसर होने पर बेटी को उसके ससुराल वाले अछूत जैसा व्यवहार करने लगे। शादी के एक साल के भीतर युवती के साथ उत्पीड़न करने की सभी हदें पार कर दी। युवती का आरोप था कि उसका पति सरकारी नौकरी में कार्यरत है, इस कारण उसका कुछ भी नहीं बिगड़ेगा। एक साल में उत्पीड़न के दौरान युवती को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा। युवती का आरोप है कि उसके पति की दो शादी पूर्व में भी हो चुकी थी। अब वह पुरानी पत्नी को घर लाना चाह रहे थे। इस कारण विवाद और बढ़ गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर एफआईआर भी दर्ज कराई। मामला पारिवारिक न्यायालय भी गया। इस बीच लगातार हो रहे उत्पीड़न के कारण पिता अपनी बेटी को बैंड-बाजा-बारात के साथ धूमधाम से अपने घर ले आए।
झारखंड में रांची जिले के कैलाश नगर की कुम्हारटोली निवासी प्रेम गुप्ता द मूकनायक को बताते हैं, "मेरी बेटी साक्षी की शादी 28 अप्रैल 2022 को रांची के ही सर्वेश्वरी नगर के रहने वाले सचिन कुमार नामक युवक से की। दामाद झारखंड बिजली वितरण निगम में सहायक अभियंता के पद पर काम कर रहा है। मुझे कैंसर हो गया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद वह मेरी बेटी के साथ अछूतों जैसा व्यवहार शुरू कर दिया था। शादी के कुछ महीने बाद से ही मेरी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित करने लगे थे। अक्सर, पति उसे घर से बाहर निकाल देता था। यह सिलसिला करीब एक साल तक चलता रहा।"
साक्षी द मूकनायक से बातचीत के दौरान बताती हैं, "मेरे साथ लगातार उत्पीड़न हो रहा था। मुझे खाना नहीं दिया जाता था। मैं जब इसकी शिकायत या विरोध करती थी। तब मेरे साथ मारपीट की जाती थी। खाना न खाने के कारण मेरी तबीयत भी खराब हो गई और मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जब उत्पीड़न बढ़ता जा रहा था और मेरे साथ मारपीट की जाती थी तो मैंने कई बार पुलिस को फोन करके बुलाया। यह दर्जन से ज्यादा बार हुआ होगा। मारपीट के कारण हम दोनों की ओर से थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। मामला फैमली कोर्ट में चल रहा है।"
साक्षी ने द मूकनायक से बातचीत करते हुए बताया, "जब मैं उनके साथ घर में रहने गई तब मुझे यह जानकारी हुई कि सचिन की पहले भी दो शादी हो चुकी है। तो उन्होंने और ज्यादती शुरू कर दी। मैं अपने पति के साथ ही रहना चाहती थी। लेकिन मेरा विरोध होता था। वह मुझे अपने घर जाने के लिए कहते थे। लेकिन मैं अपना पति धर्म निभाना चाहती थी।"
साक्षी आगे बताती हैं, "इस पूरे मामले को लेकर कई बार मेरे पिता और भाई ने घर आकर मेरे ससुराल वालों और पति से बैठकर बातचीत की। इस मामले का हल निकालने की कोशिश की। कुछ दिन सब सही रहता लेकिन बाद में उत्पीड़न फिर शुरू हो जाता था।"
साक्षी द मूकनायक से बताती हैं, "मेरे पिता ने शादी में 16 लाख रूपये नगद और बहुत सारा दहेज का सामान दिया था। इसके बाद भी मेरे ससुराल वाले इससे नाखुश थे। वह लगातार मेरा उत्पीड़न कर रहे थे। मेरे पति सरकारी नौकरी कर रहे हैं लेकिन एक भी पैसा मुझे नहीं दिया जाता था। मैं अपने पिता और भाई से मजबूर होकर मदद मांगती थी। मेरे ससुराल वाले मुझपर घर से मेरा खर्चा मंगाने का दबाव बनाते थे।"
प्रेम गुप्ता ने 15 अक्टूबर को विवाहित बेटी की निकाली गई बारात का वीडियो 15 अक्टूबर को अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया, और लिखा, “बड़े अरमानों और धूमधाम के साथ लोग अपनी बेटियों की शादी करते हैं, लेकिन यदि जीवनसाथी और परिवार गलत निकलता है या गलत काम करता है तो आपको अपनी बेटी को आदर और सम्मान के साथ अपने घर वापस लाना चाहिए क्योंकि बेटियां बहुत अनमोल होती हैं।”
पिता प्रेम गुप्ता ने कहा कि बेटी के शोषण प्रताड़ना से मुक्त होने की खुशी में उन्होंने यह अनोखा कदम उठाया। वहीं, साक्षी ने तलाक के लिए कोर्ट में केस फाइल कर दिया है। हालांकि, लड़के ने गुजारा भत्ता देने की बात कही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.