यूपी: थाना परिसर में महिला की चप्पलों से पिटाई, महिला सुरक्षा पर उठे सवाल

यूपी के औरैया में थाना परिसर में महिला की चप्पलों से पिटाई
यूपी के औरैया में थाना परिसर में महिला की चप्पलों से पिटाई
Published on

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। इस घटना ने प्रदेश में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंगलवार सुबह औरैया के दिबियापुर थाने के परिसर में एक व्यक्ति ने महिला की चप्पलों से बर्बरता के साथ पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में महिला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, पिटाई करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

औरैया जिले के दिबियापुर कलेक्ट्रेट रोड स्थित कॉलोनी में रीता देवी रहती हैं। थाने पर दी गई लिखित शिकायत में रीता देवी ने बताया है कि, उन्होंने 1 महीने पहले दिबियापुर के ही रहने वाले अनूप सिंह से ₹5000 उधार लिए थे। उन्होंने ₹5000 में से 3500 रुपये अनूप सिंह को ब्याज के साथ लौटा दिए थे। जबकि 1500 रुपए देना शेष रह गया था। तबीयत खराब हो जाने के कारण वह पैसा लौटा पाने में असमर्थ थी। उन्होंने बची हुई शेष राशि लौटाने का समय मांगा। इसी बीच, आरोप है कि अनूप सिंह पैसा देने के लिए दबाव बनाने लगे और घर पर आकर उनके साथ गाली-गलौच भी किया। इस दौरान अनूप सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पूरे मामले की शिकायत लेकर रीता देवी दिबियापुर थाने गई हुई थी। इस दौरान अनूप सिंह भी पीछे थाने पर पहुंच गए।

दर्ज हुआ मामला

अनूप सिंह ने रीता देवी को थाने के अंदर ही पकड़कर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। और इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में रीता देवी की लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अनूप सिंह की गिरफ्तारी कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com