महिला न्यूज़
महाराष्ट्रः कोल्हापुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां जाट पंचायत में दो लड़कियों के साथ अमानवीय व्यवहार की खबर है. यहां पर दो बहनों का कथित तौर पर कौमार्य परीक्षण कराया गया और उन्हें परीक्षण में फेल बताकर उनको तलाक का आदेश दिया गया.
अब यह मामला कानून के दायरे में पहुंच चुका हैं जिसके चलते पीड़िताओं के ससुराल वाले फंस चुके हैं. बता दें कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कंजरभाट समुदाय के सदस्य हैं. उनकी शादी के दौरान कौमार्य परीक्षण की रस्म को कराया गया जिसमें उन्हें फेल कारार किया गया.
पुलिस ने इस मामले में जाट पंचायत के सदस्यों सहित पीड़िता के ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.