कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में कथितौर पर आरएसएस द्वारा संचालित एक स्कूल का प्रिंसिपल नाबालिग छात्रा से उसके घर में माता-पिता की अनुपस्थिति में अश्लीलता करते हुए कैमरे में कैद हुआ है। आरोप है कि उसने छात्रा का यौन शोषण करने के साथ ही उसके साथ रेप भी किया है। इससे पूर्व भी वह कई छात्राओं का यौन उत्पीड़न कर चुका है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ Pocso act की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं।
कौशांबी जिले के कोखराज-भरवारी इलाके में स्कूल संचालित है। आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा को प्रिंसिपल पिछले कई दिनों से उसकी गरीबी का फायदा उठा कर यौन शोषण कर रहा था।
इस मामले में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गौतम पीड़ित परिवार से मिलने गए थे। द मूकनायक को सुनील ने पूरी घटना के बारे में बताया-"यह घटना तब हुई जब बच्ची घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता एक मिटटी ( अंतिम संस्कार) में गए हुए थे। मौके का फायदा उठाकर उसने बच्ची के साथ यह हरकत की। वीडियो बनाने वाला शख्स भी प्रिंसिपल के कुकृत्यों से परेशान था। इसलिए उसने इस घटना का वीडियो बना लिया।"
प्रिंसिपल ने परिवार को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का प्रलोभन दिया था। परिवार के मुताबिक प्रिंसिपल आए दिन सरकारी योजनाओं का लाभ का झांसा देकर घर आता था। मौका पाकर वह बेटी से अश्लीलता करते। बेटी डर के चलते किसी से कुछ कह नहीं पा रही थी।
इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने संघ पर निशाना साधा है। राजपूत ने अपने एक्स मीडिया हैंडल पर लिखा है- 'प्रिंसिपल एक नाबालिक लड़की संग यौन उत्पीडन करते हुए पाए गए हैं! स्कूल आरएसएस द्वारा संचालित संस्था है। इस हैवान ने और कितनी लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया होगा? भाजपा के सारे नेता बड़े या छोटे चुप हैं।'
सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया- "थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर परिवार से आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम का गठन किया गया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।"
द मूकनायक को क्षेत्राधिकारी सिराथू ने बताया-"परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.