राजस्थान के अजमेर में केंद्रीय विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी द्वारा विवि हॉस्टल की एक छात्रा की तस्वीर उसकी अनुमति के बिना वायरल करने और उसपर जबरन शारीरिक संबंध का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत विवि प्रशासन को देने के बाद जांच की प्रगति से असंतुष्ट पीडि़ता और उसके पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। बांदरसिंदरी थाने में सिक्युरिटी ऑफिसर राजपाल रेवाड़ के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच डिप्टी एसपी किशनगढ़ को दी गई है।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि रेवाड़ ने उसकी तस्वीरें हॉस्टल की महिला गार्ड को भेजी और उसका पारिवारिक बैकग्राउंड जानने की कोशिश कर रहा था। बताया जाता है रेवाड़ पर इससे पहले भी दो महिला गार्ड और एक शिक्षिका द्वारा उत्पीड़न और चरित्र हनन के प्रयास की शिकायतें की जा चुकी हैं। गौरतलब है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में इस साल दो छात्राएं आत्महत्या कर चुकी हैं। जनवरी में मालपुरा टोंक निवासी सलोनी साहू ने सुसाइड किया था, जबकि जुलाई में लद्दाख निवासी शोधार्थी फुंस्तानग डोलमा ने सुसाइड किया था।
उत्तर प्रदेश के संभल में एक नाबालिग से गैंगरेप के मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनाई है। आरोपियों ने मानसिक रूप से परेशान नाबालिग लड़की के साथ तंत्र-मंत्र से इलाज के नाम पर गैंगरेप को अंजाम दिया था। यह वारदात पिछले साल सात मई की है। आरोपियों के चंगुल से छूट कर निकली पीडि़ता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और परिजनों ने पुलिस को। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत डिप्टी डायरेक्टर पर दोस्त की नाबालिग बेटी से महीनों तक बलात्कार करने का केस दर्ज हुआ है। एफआईआर में पीडि़ता ने आरोपी उप निदेशक की पत्नी पर भी साजिश रचने और पति का साथ देने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार, पीडि़ता के माता-पिता सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य थे। वह स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा है। पीडि़ता ने बताया कि वह परिवार सहित बुराड़ी के चर्च में जाती थी। वहां आरोपी उपनिदेशक परिवार सहित आता था। चूंकि दोनों परिवार एक ही प्रदेश से हैं, इसलिए घनिष्ठता बढ़ गई थी। एक अक्तूबर 2020 को पिता की मौत होने से वह परेशान रहने लगी। इस पर डिप्टी डायरेक्टर 14 वर्षीय पीडि़ता को अपने घर लेकर आ गए। आरोपी ने नवंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच कई बार नाबालिग से बलात्कार किया।
मध्य प्रदेश के खंडवा में एक आदिवासी महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। वह इलाज कराने पहुंची तो बंगाली क्लिनिक के डॉक्टर ने डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने के दौरान बलात्कार किया। खालवा पुलिस ने दुष्कर्म और एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.