पुलिस ने चार लोगों पर किया मुकदमा दर्ज, अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी
रिपोर्ट- मोहम्मद अली
हरिद्वार। उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करने वाली मुस्लिम युवती के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करने का मामला सामने आया है। युवती को पहले झूठ बोलकर सहारनपुर ले जाया गया, जहां उसको दो लाख रुपए में बेच दिया गया, जिसके बाद महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म हुआ।
मूलरूप से बिहार के रोहतास जिले की रहने वाली युवती हरिद्वार स्थित सिडकुल थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करती थी, जहां उसकी पड़ोस में रहने वाले अधेड़ उम्र के राजकुमार से मुलाकात हुई, जिसको वह अपना अंकल मानने लगी। उसी अंकल ने लड़की के भोलेपन का फायदा उठाकर उसको नीटू गुर्जर को दो लाख रुपए में बेच दिया।
पीड़िता के अनुसार, वह अपने अब्बा (उसके पिता) के इन्तकाल के बाद बिहार से रोजी-रोटी की तलाश में सिडकुल, जिला हरिद्वार कई वर्ष पहले आई थी। जहां उसको मिल्टन कम्पनी में नौकरी मिल गई। उसके बाद युवती वहीं फैक्ट्री के पास ही कॉलोनी में रहने लगी। यहां उसकी मुलाकात वहीं पड़ोस में रहने वाले राजकुमार से हो गई, जिसको पीड़िता अंकल कहकर बुलाती थी, उस पर भरोसा करने लगी थी।
"गत 9 मार्च 2022 को सुबह करीब 10 बजे राजकुमार ने कहा कि चलो तुम्हे आज घूमाकर लाता हूं। उसपर भरोसा करते हुए उसको हां कर दी। राजकुमार ने फोन करके पिंकेश नाम के किसी व्यक्ति को गाड़ी लेकर आने के लिए कहा। दोनों मुझे लेकर वहां से चल पड़े। मैंने पूछा कि हम कहां जा रहें हैं तो वह लोग कहने लगे कि हम सहारनपुर जा रहे हैं। वहां पर बाजार से कुछ खरीददारी करेंगे। तुम भी खरीददारी कर लेना," पीड़िता ने याद करते हुए कहा।
वह आगे बताती है, "दोनों व्यक्ति मुझे किसी अनजान जगह पर लेकर पहुंचे जो एक देहात का इलाका था। वहां पर उन दोनों ने नीटू गुर्जर तथा एक अन्य व्यक्ति को भी बुला लिया, जिसके बाद राजकुमार अंकल ने मुझको खाना खाने के लिए कहा तथा खाना खाने के बाद मुझे कोई होश-हवास नहीं रहा। जब मुझको होश आया तो मैंने अपने आपको नीटू व पिंकेश के साथ कमरे में नग्न अवस्था में पाया। मैंने शोर मचाया तो वह लोग मुझको धमकी देने लगे कि हम यहां के बदमाश हैं। अगर किसी को कुछ भी बताया तो तुझे जान से मार देंगे। अगले दिन वह लोग मुझे किसी अन्य स्थान पर ले गए और कहने लगे कि नीटू से इसकी शादी कराओ। जब मैने इसका विरोध किया तो नीटू व पिंकेश ने कहा कि हमने तुझे 2 लाख रुपए में राजकुमार से खरीदा है। जैसा हम कहते हैं। वैसा करती जा वरना तेरे लिए अच्छा नहीं होगा। फिर एक महिला की मदद से मेरी जबरन शादी कराई गई। इसके बाद उन्होंने मुझे एक कमरे में बंधक बना लिया।"
"मैं हर रोज उनके सामने हाथ जोड़कर अपने आपको छोड़ने की बात कहती रही, लेकिन वह मुझे कमरे में ही बन्द करके रखते थे। रोज रात को आकर नीटू मेरे साथ गलत काम करता था," पीड़िता ने आपबीती सुनाई। "दो महीने गुजरने के बाद मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग आई, जिसके बाद नीटू का फोन मेरे मोबाइल पर आया और उसने रौब दिखाते हुए कहा कि मैं तुझे वहीं से उठवा लूंगा। डर के कारण में कहीं भी आ-जा नही रही थी। छुप गई, जिसके बाद मुझे जानकारी हुई कि नीटू मेरी कंपनी के सुपरवाइजर को भी धमका रहा कि अगर तुने इसका पता नहीं बताया तो तुझे भी देख लेंगे। जिसके बाद मैं हिम्मत करके किसी तरह रिपोर्ट लिखवाने थाने गई। जहां मैने शिकायत दर्ज कराई।"
इस मामले को लेकर सिडकुल थाने में चार लोग राजकुमार, पिंकेश, नीटू गुर्जर एवं एक अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 346, 328, 370 (2) 506, 376 (2) एवं 376 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
सिडकुल थानाध्यक्ष ने इस मामले को कहा कि, "8 अगस्त 2022 को युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गईं है। आगे की कार्यवाही की जा रही। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.