कोलकाता वारदात से सबक नहीं: इंदौर के MY हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर अकेली, शराबी पीटता रहा ड्यूटी रूम का दरवाजा!

घटना की गंभीरता को देखते हुए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता डॉ. धर्मेंद्र झंवर करेंगे। इस कमेटी में एक महिला डॉक्टर को भी शामिल किया गया है और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
एमवाय अस्पताल इंदौर
एमवाय अस्पताल इंदौर
Published on

भोपाल। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद पूरे देश में महिला डॉक्टरों में एक डर का माहौल बना हुआ है। यह डर इंदौर के एमवाय अस्पताल में शनिवार की रात को हकीकत में बदल गया, जब एक शराबी व्यक्ति ने आधी रात को महिला डॉक्टर के ड्यूटी रूम में घुसने की कोशिश की। यह घटना एमवाय अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है।

घटना एमवाय अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर शनिवार रात करीब 12:30 बजे घटी। नशे में धुत एक व्यक्ति ने महिला डॉक्टर के ड्यूटी रूम में जबरन घुसने की कोशिश की। जूनियर डॉक्टरों के अनुसार, घटना के समय सिर्फ एक सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर था, और वह भी सो रहा था। महिला डॉक्टर ने अलार्म बजाया, लेकिन गार्ड नहीं उठा। इस दौरान, लगभग तीन मिनट तक वह शराबी व्यक्ति दरवाजे को ठोंकता रहा, जिससे डॉक्टर बुरी तरह डर गईं।

पीड़ित महिला डॉक्टर ने बताया, "मैं अपनी ड्यूटी पर थी और मेरे सहयोगी डॉक्टर किसी मरीज को देखने गए थे। मैंने दरवाजा बंद कर रखा था। कुछ समय बाद दरवाजे पर जोर-जोर से ठोंकने की आवाजें आने लगीं, जो लगभग तीन मिनट तक जारी रहीं। मैं काफी डर गई थी और लगा कि दरवाजा टूटने वाला है। मैं किसी तरह बाहर निकली और देखा कि एक व्यक्ति नशे की हालत में है।"

डॉक्टर ने मदद के लिए चिल्लाया, जिसके बाद मरीजों के स्वजन वहां इकट्ठा हो गए। इसके बाद, सुरक्षाकर्मी भी काफी देर बाद वहां पहुंचे, लेकिन उन्होंने भी केवल खड़े रहने का काम किया। आईसीयू से बुलाए गए सहयोगियों ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर की मदद की। शराबी व्यक्ति की पहचान आलोक जैन के रूप में की गई, जो किसी मरीज के साथ अस्पताल आया था।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने एमवाय अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में किसी भी व्यक्ति की जांच किए बिना उसे प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। घटना के बाद, डॉक्टरों ने नशे में धुत उस व्यक्ति को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से शिकायत की।

एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने कहा, "शुरुआती जांच में पता चला है कि स्वजन ड्यूटी रूम में डॉक्टर को बुलाने के लिए गया था। दरवाजा ठोंकने से महिला डॉक्टर डर गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है।"

डीसीपी हंसराज सिंह ने बताया, "हमने एक वीडियो देखा है, लेकिन हमारे पास अभी कोई शिकायत नहीं आई है। वीडियो देखने के बाद हमने महिला डॉक्टर से चर्चा की है।"

सुरक्षा सुपरवाइजर अतुल मराठा ने कहा, "एमवाय अस्पताल में एक शिफ्ट में 30 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। प्रवेश करने वाले सभी लोगों की जांच होती है। यदि सुरक्षाकर्मी सो रहा था, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

जांच कमेटी गठित

घटना की गंभीरता को देखते हुए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता डॉ. धर्मेंद्र झंवर करेंगे। इस कमेटी में एक महिला डॉक्टर को भी शामिल किया गया है और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

एमवाय अस्पताल इंदौर
MP में सोयाबीन की कीमत में गिरावट! किसानों ने केंद्र सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की
एमवाय अस्पताल इंदौर
MP के 80 प्रतिशत नर्सिंग कॉलेज बन्द होने की कगार पर! वर्तमान सत्र पर मंडराया शून्य वर्ष का खतरा
एमवाय अस्पताल इंदौर
MP: भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करने निकले SC कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com