MP: इंदौर के सरकारी स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाने वाली टीचर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानिए पूरा मामला?

उप पुलिस आयुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना के मुताबिक पुलिस ने शिक्षका जया पंवार के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75, 76 और 79 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटोइंटरनेट
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर शारदा कन्या स्कूल की एक शिक्षिका द्वारा छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी चेकिंग करने का मामला सामने आया था। कलेक्टर द्वारा दिये जांच के निर्देश के बाद अब इस घटना में मल्हारगंज पुलिस ने गुरुवार रात आरोपी शिक्षिका जया पंवार के खिलाफ केस दर्ज किया। जोन-1 के उप पुलिस आयुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने जया पंवार के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75, 76 और 79 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

वैशाली नगर निवासी जया पंवार पर 5 स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी चेंकिग करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक जांच कमेटी से पत्र व्यवहार में पता चला कि जया पंवार ने लड़कियों के कपड़े उतारवाकर उन्हें गंभीर मानसिक प्रताड़ित किया है। बालिकाओं का अपमान किया और उन्हें मानसिक ठेस पहुंचाई गई। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी याचिका लग चुकी है। पहले पुलिस प्रशासन कार्रवाई के पक्ष में नहीं था। कोर्ट द्वारा नोटिस जारी करने पर केस दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला इंदौर के शारदा कन्या स्कूल का है, जहां जया पंवार नामक शिक्षिका पर आरोप है कि उन्होंने पांच छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी चेकिंग की। आरोप है कि एक छात्रा द्वारा क्लास में मोबाइल लाने की सूचना मिलने पर शिक्षिका ने चेकिंग के लिए वहां मौजूद पांच छात्राओं को कपड़े उतारने को मजबूर किया। छात्राओं ने कई बार बताया कि उनके पास मोबाइल नहीं है, लेकिन शिक्षिका ने उनकी बात अनसुनी कर दी।

इस घटना के बाद छात्राओं और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया, लेकिन स्कूल प्रिंसिपल ने इसे शुरुआत में एक सामान्य घटना करार दिया। हालांकि, परिजनों के विरोध के बाद मामला गंभीर हो गया और यह हाईकोर्ट तक पहुंच गया। कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को जांच करने और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद, पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

इस मामले में पुलिस प्रशासन शुरू में कार्रवाई के पक्ष में नहीं था, लेकिन जब कोर्ट ने नोटिस जारी किया, तब पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया। जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत दर्ज किए गए इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

सांकेतिक फोटो
MP: गांधी मेडिकल कॉलेज में महिला मरीज से अश्लील हरकत करने वाला डॉक्टर सस्पेंड, जानिए पूरा मामला?
सांकेतिक फोटो
MP: मुरैना का टोंगा तालाब फूटने से 20 गांव में बाढ़ का संकट, अबतक 6 गांवों में घुसा पानी, सैकड़ों बीघा फसल तबाह!
सांकेतिक फोटो
MP: इंदौर में नाबालिग लापता बच्चियों के मामले में केस स्टडी से खुलासा, 50 प्रतिशत लड़कियां सोशल मीडिया और प्रेम-प्रसंग के कारण घरों से चली जाती हैं!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com