मध्य प्रदेश: इंटरव्यू पैनलिस्ट ने जॉब के बदले छात्राओं से की एक रात साथ बिताने की मांग! मामला दर्ज

मामले में एक छात्रा ने 8 जनवरी को ग्वालियर क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी। जिसके बाद आरोपी संजीव कुमार तंतुवे पर मामला दर्ज कर उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया।
मध्य प्रदेश: इंटरव्यू पैनलिस्ट ने जॉब के बदले छात्राओं से की एक रात साथ बिताने की मांग! मामला दर्ज
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची छात्राओं से पैनल में शामिल अधिकारी ने नौकरी देने के बदले में एक रात साथ बिताने की मांग की, जिसके बाद छात्राओं ने पुलिस में शिकायत कर मामला दर्ज करवाया।

बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई तीन छात्राओं से जॉब के बदले पैनलिस्ट ने एक रात साथ बिताने की मांग की। दरअसल, इंटरव्यू पैनल में शामिल बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट ने छात्राओं को वॉट्सएप मैसेज कर यह घिनौनी मांग की। आरोपी अधिकारी ने वॉट्सएप मैसेज में छात्राओं को लिखा― “जॉब चाहिए तो एक रात देनी पड़ेगी।"

इस मामले में एक छात्रा ने 8 जनवरी को ग्वालियर क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी। जिसके बाद आरोपी संजीव कुमार तंतुवे पर मामला दर्ज कर उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया। जानकारी मिली है कि आरोपी ने क्राइम ब्रांच के सामने अपनी गलती कबूल कर ली है और माफ़ी भी मांगी है।

छात्राओं ने पुलिस से की शिकायत

पैनलिस्ट की घिनौनी मांग से परेशान होकर छात्राएं क्राइम ब्रांच पुलिस थाने पहुंचीं थीं। छात्राओं ने लिखित शिकायत में कहा― "मैं ग्वालियर के कॉलेज में पढ़ती हूं। तीन जनवरी को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट सेल में मप्र राज्य बीज निगम ने मेरा जॉब इंटरव्यू करवाया था। इंटरव्यू के कुछ घंटों बाद मुझे कॉल और वॉट्सएप मैसेज आने लगे। वॉट्सएप और ट्रू-कॉलर पर कॉल करने वाले का नाम आ रहा था। कॉल करने वाले ने मुझसे कहा कि वो इंटरव्यू पैनल से हैं।"

उन्होंने 3 जनवरी को मेरा इंटरव्यू लिया था। वॉट्सएप पर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं आपका सेलेक्शन करवा सकता हूं, लेकिन इससे मेरा क्या फायदा होगा। इसके बाद उन्होंने मुझसे कॉल पर बात करने की मांग की। कॉल पर उसने मेरा बैकग्राउंड और पर्सनल डिटेल पूछा और जॉब के बदले सेक्स की डिमांड रखी। मुझे तत्काल एक घंटे में हां या ना बताने के लिए कहा। यह मेरे अलावा दो और लड़कियों के साथ हुआ। वह दोनों भी मेरे कॉलेज की छात्रा हैं। हमारे पास कॉल रिकॉर्डिंग और वॉट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट हैं।

तीन छात्राओं को किए ऐसे ही मैसेज

वहीं, आरोपी पैनलिस्ट संजीव कुमार ने दो और छात्राओं को भी यही मैसेज भेजा था। छात्राओं ने मैसेज डिलीट करने से पहले उसका स्क्रीनशॉट ले लिया था, जो उन्होंने क्राइम ब्रांच को उपलब्ध करवाया है। इस टीम में शामिल एसआई धर्मेंद्र शर्मा, हरेंद्र राजपूत और कीर्ति अजमेरिया ने मेटा कंपनी से मोबाइल नंबर की जानकारी निकलवाई, जो सिवनी(भोपाल) निवासी संजीव कुमार के नाम पर जारी था।

क्राइम ब्रांच ने किया मामला दर्ज

डीएसपी क्राइम शियाज केएम ने बताया कि बीज विकास निगम में संविदा भर्ती के लिए 3 जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय में इंटरव्यू रखे गए थे। इसमें पीड़ित छात्रा सहित कई प्रतिभागी इंटरव्यू देने आए थे। इंटरव्यू पैनल में भोपाल से आया आरोपी संजीव कुमार भी शामिल था। इंटरव्यू के कुछ घंटे बाद छात्रा को आरोपी ने कॉल किया और बात करने के बाद फोन कट कर दिया। फिर वॉट्सएप से मैसेज कर यह डिमांड उसके सामने रखी। शिकायतकर्ता ने क्राइम ब्रांच को बताया कि आरोपी ने ठीक ऐसे ही मैसेज उसकी दो बैचमेट को भी भेजे थे।

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी ने 3 जनवरी को एक मोबाइल नंबर से छात्रा को कॉल किया। उन्होंने नाम बताते हुए इंटरव्यू के बारे में चर्चा की। फिर आरोपी ने छात्रा से कहा― "मुझे प्यार चाहिए बस एक बार, बार-बार नहीं बोलूंगा। फिर वॉट्सएप पर मैसेज कर यह डिमांड रखी।"

डीएसपी क्राइम ब्रांच नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि शिकायत मिलते ही हमने मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अमर सिंह सिकरवार को जिम्मेदारी दी। जांच में पता चला कि छात्राओं से अनैतिक मांग करने वाला आरोपी सिवनी निवासी संजीव कुमार है। इसका पता चलते ही टीम ने आरोपी की तलाश में छापेमारी की और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

मध्य प्रदेश: इंटरव्यू पैनलिस्ट ने जॉब के बदले छात्राओं से की एक रात साथ बिताने की मांग! मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश: रामभद्राचार्य पर एफआईआर दर्ज करने की मांग, जाति विशेष पर की थी अभद्र टिप्पणी
मध्य प्रदेश: इंटरव्यू पैनलिस्ट ने जॉब के बदले छात्राओं से की एक रात साथ बिताने की मांग! मामला दर्ज
राजस्थान में महिला-बच्चियां असुरक्षित, जानिए क्या हैं कारण?
मध्य प्रदेश: इंटरव्यू पैनलिस्ट ने जॉब के बदले छात्राओं से की एक रात साथ बिताने की मांग! मामला दर्ज
तमिलनाडु: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्र को पेय पदार्थ में पिलाई पेशाब, जांच कमेटी गठित

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com