भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दुकान संचालक ने महिला सफाईकर्मी के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद नाराज सफाई कर्मियों ने गुरुवार को रांझी थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम में अस्थाई महिला सफाई कर्मी सुबह बड़ा पत्थर इलाके में झाडू लगा रही थी। जहां सांई ट्रेडर्स फर्म के संचालक ने उसे दुकान के अंदर बुलाया और फिर अपने बेटे के साथ मिलकर पीटना शुरु कर दिया। सुपरवाइजर बीच बचाव करने पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की।
महिला सफाईकर्मी के साथ मारपीट की जानकारी जैसे ही दूसरे सफाई कर्मियों को लगी तो उन्होंने थाने जाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एफआइआर दर्ज करने की मांग की। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होगी वे सफाई कार्य नहीं करेंगे। नाराज सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी। उनका कहना है कि जब तक महिला सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तब तक सफाई व्यवस्था ठप रहेगी।
जब पीड़िता और सफाईकर्मियों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की तो उन्होंने आश्वासन देते हुए शिकायत दर्ज कर ली, पर कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज होकर गुरुवार को रांझी जोन के सभी वार्डों के कर्मचारी थाने पहुंच गए। सफाई कर्मचारियों के काम न करने के चलते किसी भी वार्ड में न ही सफाई हुई और न ही कचरा उठा।
बुधवार को महिला सफाई कर्मचारी के साथ हुई मारपीट का मामला गरमा गया। गुरुवार को सफाई कर्मचारी रांझी थाने पहुंचे और आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि बुधवार को पुलिस ने आश्वासन दिया था कि कार्रवाई करेंगे, लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तक नहीं किया। सफाईकर्मियों की मांग थी कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
द मूकनायक से बातचीत करते हुए जबलपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि रांझी पुलिस थाने अंतर्गत महिला सफ़ाई कर्मी से दुकान संचालक द्वारा मारपीट की घटना की गई थी। पीड़िता शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एट्रोसिटी में मामला दर्ज कर लिया गया है। सफाई कर्मी शिकायत लेकर थाने पहुँचे थे, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पहले ही मामला दर्ज कर लिया था। दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.