भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों लोग पेयजल के भारी संकट से जूझ रहे हैं। पानी की किल्लत के कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं में उतरकर पानी ला रहे हैं। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के एक गांव का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाएं और बच्चे कुएं में उतरकर पानी लेने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रदेश के डिंडोरी के घुसिया गांव के लोग पानी के लिए जान तक दांव पर लगा दे रहे हैं। भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए ग्रामीणों को सूखे कुओं में जाना पड़ता है। तस्वीरों से यह अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि पानी की किल्लत से यहां के हालात काफी भयाभय हो चुके हैं। लेकिन, मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यह दावा करने से कतई नही चूकते की उनकी सरकार में गांव में रहने वाले लोगों का जीवन आसान हुआ है।
सीएम शिवराज सिंह कहते हैं कि, उनकी सरकार ने घर-घर पानी पहुँचाया है। लेकिन उक्त वीडियो के बाद सरकार के दावों की पोल खुल गई है। वैसे यह आसान काम नही है जिस तरह से जान की बाजी लगा कर ग्रामीण पानी लाने के लिए मजबूर हैं। खासकर महिलाएं इन सूखे कुओं में अंदर जाकर पानी लाती हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर डिंडोरी जिले का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ये दिख रहा है कि दो महिलाएं हाथ में बर्तन लिए कुएं के अंदर उतरती हैं और फिर पानी लेकर ऊपर आ जाती हैं। ये महिलाएं कुएं की दीवार पकड़कर अंदर जाती हैं और फिर उसी रास्ते से बाहर निकल आती हैं। यह वीडियो देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जायंगे लेकिन सरकार और प्रशासन के पास ग्रामीणों की समस्या के निराकरण का कोई उपाय तक नही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.