द मूकनायक फाउंडर मीना कोटवाल को लाडली मीडिया सम्मान

द मूकनायक फाउंडर मीना कोटवाल को लाडली मीडिया सम्मान
द मूकनायक फाउंडर मीना कोटवाल को लाडली मीडिया सम्मान
Published on

दो संवेदनशील रिपोतार्ज के लिए मिली प्रशंसा

नई दिल्ली। लैंगिक समानता के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिष्ठित संस्था पापुलेशन फर्स्ट ने द मूकनायक फाउंडर एण्ड एडिटर-इन-चीफ मीना कोटवाल को लाडली मीडिया सम्मान से नवाजा है। संस्था ने गत बुधवार देर शाम हैदराबाद शहर में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की।

मीना को "हाथरस पीड़िता को गए आज 1 साल हो गए, डर के साए में जी रहा है परिवार, कहा- कभी भी, कुछ भी हो सकता है!! और "डेल्टा मेघवाल मामले में दोषियों को सजा..।!! शीर्षक से प्रकाशित समाचारों के लिए वेब न्यूज रिपोर्ट श्रेणी में ज्यूरी की ओर से विशेष प्रशंसा प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है।

पापुलेशन फर्स्ट संस्था की ओर से अग्रेषित ईमेल में कहा गया है कि हम आपके संवेदनशील लेखों से अच्छी पत्रकारिता को बढ़ावा देने के आपके प्रयासों की सराहना करते हैं। हम इस तरह की कहानियों के माध्यम से हमारे समाज को और अधिक न्यायसंगत बनाने के लिए आपके निरंतर समर्थन की आशा करते हैं।

मीना कोटवाल के बारे में

आईआईएमसी नई दिल्ली से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा करने के बादए मीना ने समाज के हाशिए पर खड़े वर्गों को समर्पित मुद्दों पर लेखन किया है। उन्होंने बीबीसी और नेशनल दस्तक जैसे प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया है। कोटवाल ने द वायर और द प्रिंट में भी लेखों का योगदान दिया है। उन्होंने जनवरी 2021 में मूकनायक मीडिया संस्थान की स्थापना की।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com