जानिये यूपी का वो रेप केस जिसमें अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने उठाया पीड़िता की पढ़ाई का जिम्मा

सोशल मीडिया पर मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लोग दर्द से कराह रही बच्ची को घेरे खड़े थे और उसकी मदद करने के बजाय उसका वीडियो बना रहे थे। यह अपने आप में इंसानियत को शर्मसार करने वाली बात थी।
 एंटी रेप एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने बताया बच्ची की बेसिक से उच्च शिक्षा तक पूरा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ऋचा चड्ढा ने ली है
एंटी रेप एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने बताया बच्ची की बेसिक से उच्च शिक्षा तक पूरा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ऋचा चड्ढा ने ली है
Published on

कन्नौज- यूपी में एक साल पहले 10 साल की बच्ची के साथ वीभत्स घटना घटी थी। मासूम को गुल्लक दिलाने के बहाने उसका अपरहण कर रेप किया गया था। रेप करने के बाद आरोपी बच्ची को मरा हुआ समझकर फरार हो गया था। बच्ची सुबह खून से लथपथ झाड़ियों में पड़ी कराह रही थी। एक दर्जन से अधिक की भीड़ बच्ची की मदद करने की जगह उसका वीडियो बना रही थी। इस घटना का शिकार हुई बच्ची की मदद के लिये फुकरे- 3 फेम अभिनेत्री ऋचा चड्ढा आगे आई हैं । अब बच्ची की बेसिक से उच्च शिक्षा तक पूरा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ऋचा चड्ढा ने ली है। यह जानकारी पीपुल अगेंस्ट रेप इन इंडिया की संस्थापक योगिता भयाना ने दी।

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र की यह घटना 23 अक्टूबर 2022 यानि दिवाली वाले दिन घटी। पूरा देश जब दिए की रौशनी में जगमगा रहा था तब इस घटना ने इन दीयों की रौशनी को फीका कर दिया था।

कन्नौज में 23 अक्टूबर 2022 की शाम डाक बंगला गेस्ट हाउस के पीछे 10 साल की बच्ची खून से लथपथ पड़ी मिली। बच्ची दोपहर में गुल्लक खरीदने के लिए घर से निकली थी, लेकिन कई घंटे बाद जब वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बच्ची कोतवाली के सामने डाक बंगले के पास खून से लथपथ पड़ी हुई थी। पास में मौजूद गेस्ट हाउस के गार्ड ने जब बच्ची को तड़पते देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को फौरन अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया था। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें लोग दर्द से कराह रही उस बच्ची को घेरे खड़े थे और उसकी मदद करने के बजाय उसका वीडियो बना रहे थे।

पुलिस को 8 माह छकाता रहा आरोपी

इस घटना के बाद का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस पर भी दबाव बना। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर दी थी। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये आरोपी को पहचानने की कोशिश कर रही थी। आरोपी मौके से फरार हो गया और पुलिस को आठ महीने तक छकाता रहा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के खुदागंज के रहने वाले रामजी वर्मा (19) के रूप में हुई थी। घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। घटना के करीब 8 माह बाद अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा।

इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था। घटना के बाद लोगों का मदद की जगह वीडियो बनाना अपने आप में इंसानियत को शर्मसार करने वाली बात थी। पीड़िता की मदद के लिए फुकरे-3 फेम ऋचा चड्ढा आगे आई । ऋचा ने पीड़िता की पूरी पढ़ाई जिम्मा उठाया है। यह जानकारी पीपुल अगेंस्ट रेप इन इंडिया की संस्थापक योगिता भयाना ने एक्स पर अपने पर्सनल हैंडल से दी।

 एंटी रेप एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने बताया बच्ची की बेसिक से उच्च शिक्षा तक पूरा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ऋचा चड्ढा ने ली है
बौद्ध धम्म दीक्षा: बाबा साहब के बताए मार्ग पर चल रहे दलित, हिंदू से बौद्ध धम्म परिवर्तन में आई तेजी
 एंटी रेप एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने बताया बच्ची की बेसिक से उच्च शिक्षा तक पूरा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ऋचा चड्ढा ने ली है
राजस्थान: सवाईमाधोपुर विधानसभा के मुस्लिम कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला, हमलावरों के समर्थन में धरने पर बैठे बीजेपी प्रत्याशी!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com