केरल: भारत में नाबालिग लड़कियों के साथ रेप के मामले बढ़ते जा रहे है. ऐसे में केरल की एक अदालत ने हाल में एक नाबालिग लड़की से रेप के दोषी को 135 साल की सजा सुनाई है. दोषी ने अपनी चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई और बच्चे को जन्म भी दिया. पीड़िता वारदात के वक्त 15 साल की थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'हरिपद फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट' के जज साजी कुमार ने 24 साल के दोषी को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो ), भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत सजा सुनाई है. यहां तक की अदालत ने फैसला सुनाते हुए दोषी युवक पर 5.1 लाख रुपये का जुर्माना और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पीड़िता को चार लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है.
बता दें, अभियोजन पक्ष के मुताबिक दोषी पीड़िता के पिता के बड़े भाई का बेटा था और वह उसे अपने स्कूल ले जाता था और घर वापस उसकी नानी के पास लाता था. ख़बर के अनुसार, दोषी ने निकटता का फायदा उठाते हुए नहाते समय पीड़िता का वीडियो रिकॉर्ड किए और फिर ज़बरदस्ती दुष्कर्म किया और फिर उसे गर्भवती कर दिया. पीड़िता ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है, जो बाल कल्याण समिति की देखरेख में हैं.
देश में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार और अपराध की घटनाओं के आंकड़े चिंता का विषय है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में नाबालिग लड़कियों के साथ 36,069 मामले दर्ज किए गए. वहीं बालिगों के साथ 28,644 मामले सामने आए. नाबालिगों के साथ अपराध के ज्यादातर मामले पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं. बीते 5 सालों से नाबालिग महिलाओं के साथ बलात्कार मामलों का ग्राफ बढ़ा है.
रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा अपराध के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. 2021 में यहां हर दिन दो नाबालिग लड़कियों के साथ रेप की घटना सामने आई है.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.