दिल्ली से लखनऊ जा रही तेजस एक्सप्रेस में एक विदेशी महिला से छेड़खानी करने के आरोप में आरपीएफ कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ में तैनात सिपाही ट्रेन में सुरक्षा ड्यूटी पर था. फिरोजाबाद निवासी कांस्टेबल करीब डेढ़ साल से सेंट्रल थाने में तैनात है. तेजस एक्सप्रेस में सुरक्षा ड्यूटी के दौरान उसने कोच में महिला से छेड़खानी की. विदेशी महिला की शिकायत पर जीआरपी सक्रिय हुई. ट्रेन अलीगढ़ पहुंची ही थी कि पुलिस को सूचना मिली कि आरपीएफ कांस्टेबल ने विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ की है. फिर क्या था, पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया.
महिला के मंगेतर ने इसकी शिकायत कंट्रोलरूम को दी। इस पर बुधवार देर रात एक बजे प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई ट्रेन से आरोपी सिपाही को जीआरपी ने हिरासत में लिया। महिला की तहरीर पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। गुरुवार को उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
स्विट्जरलैंड की रहने वाली स्विस महिला नागरिक ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने मंगेतर के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी. इस दौरान उसने आरोप लगाते हुए कहा कि एक कांस्टेबल ने उससे अश्लील तरीके से बात की और उसके साथ शारीरिक रूप से प्रताड़ित और मारपीट करने का प्रयास भी किया. कांस्टेबल उससे जबरन किस करने और सेल्फी खींचने की भी कोशिश की. महिला की शिकायत के बाद कांस्टेबल जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा, इस घटना को देखते हुए अब ट्रेनों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
बुधवार की रात 10:15 बजे हाथरस के पास महिला टॉयलेट गई तो उसके पीछे सिपाही भी गया. महिला जैसे ही बाहर निकली, तो आरोपी सिपाही ने उसे पकड़कर अंदर की ओर खींचा. और मोबाइल से सेल्फी भी ली. महिला के चिल्लाने पर सिपाही विदेशी महिला को छोड़कर आगे निकल गया.
आरोपी कांस्टेबल फिरोजाबाद के मतसेना थाना के जसपुरा का रहने वाला है वो पिछले करीब डेढ़ साल से सेंट्रल थाने में तैनात है. स्विस महिला नागरिक की छेड़खानी की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने कांस्टेबल पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की और उसको गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार आरपीएफ एक बार फिर कटघरे में खड़ी हो गई है. पिछले साल जन्माष्टमी पर पर्ची काटने पर आरपीएफ के 5 लोगों को निलंबित किया गया था और जांच भी कराई गई थी. इससे पहले राजधानी एक्सप्रेस में आरपीएफ के दो सिपाही ने सीट दिलवाने के नाम पर ऑनलाइन रिश्वत ली थी. तब सहायक सुरक्षा आयुक्त आरएन पांडे की रिपोर्ट पर दोनों आरपीएफ सिपाहियों को बर्खास्त किया गया था.
द मूकनायक ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर के जीआरपी थाने में बात की. परंतु व्यक्तिगत सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने हमें कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने बताया कि 354 क और 354 ख की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.