जयपुर। राजस्थान में महिला उत्पीड़न के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। कामकाजी महिला, छात्रा और नाबालिग बच्चियां उत्पीड़न का शिकार हो रही है। ताजा मामला नागौर जिले के मकराना कस्बे से आया है। जहां एक किशोरी ने मनचलों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतका के पिता की रिपोर्ट पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बेटी की मौत के बाद पीड़ित पिता ने बताया कि उनके मोहल्ले में घर के बाहर आधा दर्जन से अधिक मनचले बैठे रहते हैं। घर की बहन बेटियां बाहर निकालती है तो फब्तियां कसते हैं। छेड़छाड़ करते हैं। अपराधी किस्म के होने से उन्हें कोई टोकता तक नहीं।
पिता ने फफकते हुए कहा कि उसकी बेटियां भी जब घर से निकलती तो आरोपी उनका पीछा करते, चलते हुए रास्ते में पकड़ लेते, छेड़छाड़ करते थे। पिता ने कहा कि मेरी बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया था। किसी काम से घर से निकलती तो आरोपी तंग करते। मनचलों की हरकतों से परेशान बेटियों ने घर से निकलना बंद कर दिया तो आरोपी दीवार फांद के रात को घर में घुसने का प्रयास करते। नाबालिग बच्चों के साथ मोबाइल फोन भेज कर बात करने और गलत काम करने का दबाव बना रहे थे। इनकी हरकतों से तंग आकर ही बेटी ने इज्जत बचाने के लिए आत्महत्या की है।
मकराना थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि बीते गुरुवार को मकराना शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने आत्महत्या की थी। बेटी की मौत के बाद पीड़ित पिता ने मोहल्ले में रहने वाले नामजद आरोपियों के खिलाफ बेटी के साथ छेड़छाड़ करने, शादी नहीं करने पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने धारा 354, 354डी, 305 आईपीसी व 11/12 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान तकनीकी मदद से किशोरी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों की शिनाख्त की गई।
एसएचओ ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी सलमान पुत्र कालू भिश्ती किशोरी पर जबरदस्ती शादी का दबाव बना रहा था। उसके मना करने पर उसे तंग करता था। आसिफ पुत्र चांद मोहम्मद भिश्ती व नौशद पुत्र बफाती भिश्ती इसका सहयोग करते थे। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.