नई दिल्ली। महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड को लोग अभी भुला भी नहीं पाए थे कि इस तरह की एक और वारदात सामने आई है। राजधानी के बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र में 10 फरवरी को एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। इसके बाद शव को फ्रिज में छिपा दिया। वह बॉडी को ठिकाने लगा पाता, इससे पहले ही किसी ने पुलिस को खबर कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह मामला दिल्ली के चर्चित श्रद्धा मर्डर केस की तरह दिखाई देता है। साहिल गहलोत ने प्रेमिका निक्की यादव की हत्या की और उसके शरीर को अपने ढाबे में फ्रिज के अंदर रख दिया। खूफिया सूचना पर पुलिस ने ढाबे की तलाश की तो मामले का खुलासा हुआ। मृतका निक्की यादव के पिता सुनील यादव ने फांसी की सजा की मांग की है।
अब इस मामले से जुड़े कई खुलासे हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक साहिल गहलोत ने उस ही दिन दूसरी महिला से शादी कर ली थी जिस दिन उसने अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या की थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी के परिवार ने उसकी शादी 9-10 फरवरी को तय की थी, जिसकी जानकारी उसने अपनी प्रेमिका को नहीं दी और इस ही बात को लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद आरोपी साहिल गहलोत ने निक्की यादव की हत्या कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साहिल गहलोत ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी तय होने की बात पता चलने पर निक्की ने उससे कहा था कि हम दोनों साथ जी नहीं सकते हैं, लेकिन एक साथ जान तो दे सकते हैं। नौ फरवरी की रात इस बात पर दोनों में काफी देर तक बहस हुई। निक्की ने कहा कि तुम्हारे पास तीन रास्ते हैं। मुझसे शादी कर लो, परिवार द्वारा तय रिश्ता तोड़ दो या हम दोनों एक साथ जान दे दें। साहिल ने कहा कि वह इन तीनों में से कुछ भी नहीं कर सकता। इस पर दोनों में तीखी बहस होने लगी। इसी बीच साहिल ने मोबाइल डाटा केबल से गला घोंटकर निक्की की हत्या कर दी।
ढाबे में छुपाया शव
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मित्राऊं से कैर गांव जाते समय करीब डेढ़ किमी का हिस्सा काफी सुनसान है। कुछ जगह लोगों ने खेत की चारदीवारी कर गोशाला या फार्म बना लिया है, लेकिन लोगों की आवाजाही बहुत कम होती है। साहिल ने जहां अपना ‘खाओ-पिओ’ ढाबा बनाया है वहां काफी कम लोग ही आते-जाते हैं। शनिवार व रविवार को यहां अन्य दिनों के मुकाबले अधिक लोगों की आवाजाही होती थी। लोगों का कहना है कि यहां पहले गोशाला थी जिसे ढाबे का रूप दिया गया था।
सगाई वाले दिन हत्या
कुछ दिन पहले निक्की को पता चला कि साहिल की 10 फरवरी को शादी है तो वह परेशान रहने लगी। वह कुछ समय से अकेले रह रही थी और साहिल वहां आता-जाता था। सगाई वाले दिन यानि नौ फरवरी की शाम साहिल निक्की को कार से लेकर कश्मीरी गेट पहुंचा। साहिल ने कार में ही मोबाइल फोन के डाटा केबल से गला घोंटकर निक्की की हत्या कर दी। साहिल शव लेकर मित्राऊं गांव पहुंचा। मित्राऊं व कैर गांव के बीच सुनसान इलाके में खाली प्लाट पर उसका ढाबा है। उसने ढाबे में रखे फ्रिज को खाली कर निक्की का शव उसमें छिपा दिया। उसने ढाबे पर बाहर से ताला लगाकर चाबी अपने पास रख ली। वहां से वह अपने घर चला गया और 10 फरवरी को शादी कर ली।
दिल्ली पुलिस ने लिया रिमांड पर
दिल्ली के निक्की हत्याकांड के आरोपी साहिल गहलोत को 5 दिनांे की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली की एक अदालत ने यह फैसला सुनाया है कि निक्की गहलोत को 5 दिन के रिमांड पर भेजा जाए।
पिता की मांग, आरोपी को हो मौत की सजा
चर्चित श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पुनावाला की ही तरह साहिल गहलोत तो भी मौत की सजा देने की मांग उठ रही है। निक्की के पिता सुनील यादव ने मीडिया से बात करने पर बोला कि उनकी बेटी के साथ अन्याय हुआ है और उसके आरोपी को मौत की सजा होनी चाहिए। सुनील यादव ने यह भी बताया कि उनकी बेटी का शव दिल्ली के तुलाराम मेमोरियल से दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल ले जाया गया है उनका कहना है कि वहां पोस्टमार्टम होगा इसमें समय लगेगा।
मई में हुआ था श्रद्धा वालकर का मर्डर
पिछले साल 18 मई को दिल्ली के महरौली में श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए गए थे। इन टुकड़ों को फ्रिज में रखा गया था। इस मामले में आरोपी श्रद्धा का लिव-इन पार्टनर आफताब है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.