दिल्ली: नाबालिग पर एसिड अटैक कर खुद पी गया आरोपी, जानिए क्या है पूरा मामला!

आरोपी ने नाबालिग लड़की पर तेजाब फेंका और खुद भी तेजाब पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
एसिड अटैक
एसिड अटैकसांकेतिक तस्वीर
Published on

नई दिल्ली: तेजाब को सिरफिरे लोगों द्वारा एक हथियार के रूप में बदला लेने के लिए प्रयोग किया जाता रहा है। अपनी थोड़ी सी भड़ास निकालने के चक्कर में वो तेजाब से महिलाओं की पूरी ज़िंदगी खराब कर देते हैं। राष्ट्रीय राजधानी के आनंद पर्वत इलाके में एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को एक नाबालिग लड़की पर तेजाब फेंका और खुद भी तेजाब पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, व्यक्ति (54) के खिलाफ दुष्कर्म के एक मामले की सुनवाई चल रही है और उसने 17 वर्षीय किशोरी पर उस वक्त तेजाब फेंका जब वह अपने घर के बाहर खड़ी थी। बच्ची मौके से भाग निकली और किसी तरह अपनी जान बचा ली।

एसिड फेकने के बाद आरोपी ने एसिड खुद भी पी लिया। आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई। जबकि नाबालिग को प्राथमिक इलाज के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। लड़की के तत्परता दिखाने के कारण वो ज्यादा नहीं झुलसी।

दुष्कर्म का मामला वापस लेने का बनाया दवाब

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तेजाब हमले में झुलसी नबालिग ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने प्रेम सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। आरोपी के घर में विवाह समारोह है और उसी में शामिल होने के लिए उसे जमानत मिली थी। लेकिन गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे अरोपी प्रेम सिंह ने किशोरी को धमकी दी कि उसकी मां दुष्कर्म का मामला वापस ले, लेकिन जब किशोरी ने ऐसा करने से इनकार किया तो आरोपी ने उस पर तेजाब फेंक दिया और खुद भी तेजाब पी लिया।

मामले में और जानकारी के लिए द मूकनायक ने संबंधित थाने में बात करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना

पिछले साल 14 दिसंबर को भी ऐसी ही घटना हुई थी। द्वारका में 17 साल की लड़की अपनी छोटी बहन के साथ रोड पर जा रही थी। तभी बाइक से गुजरते हुए लड़कों ने उन पर तेजाब फेंक दिया। लड़की को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसका चेहरा झुलस गया था। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। पूछताछ में पता चला था कि यह एसिड उन्होंने ऑनलाइन मंगवाया था।

ऑनलाइन तेजाब की बिक्री पर सख्त निर्देश

बिडंबना ये है इतने खतरनाक होने और इसकी खुलेआम बिक्री पर पाबंदी के बावजूद भी, ये तेजाब लोगों को बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाता है। अब राजधानी में एसिड अटैक का एक और मामला सामने आया है। वहीं कुछ दिन पहले ही उपभोक्ता संरक्षण नियामक सीसीपीए ने ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं को अपने प्लेटफॉर्म पर तेजाब की बिक्री रोकने के लिए तुरंत उचित व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है। मुख्य आयुक्त निधि खरे की अध्यक्षता वाले केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने अनिवार्य जरूरतों का पालन किए बिना ई-कॉमर्स मंचों पर तेजाब की खरीद ना करने के लिए भी उपभोक्ताओं को सचेत किया। सीसीपीए ने कहा कि ई-कॉमर्स मंचों पर इस तरह तेजाब की खरीद को अनुमति देना सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और गृह मंत्रालय की सलाह का स्पष्ट उल्लंघन है।

एसिड अटैक
मराठा कोटा के खिलाफ प्रतिक्रिया: महाराष्ट्र OBC आयोग के सदस्यों ने सरकारी हस्तक्षेप का हवाला देते हुए दिया इस्तीफा
एसिड अटैक
DU भगवाकरण के खिलाफ शिक्षक संगठन एकजुट, विवि प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
एसिड अटैक
प्रो. लक्ष्मण यादव को नौकरी से निकाला, जानिए क्या है पूरा मामला?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com