नई दिल्ली. रविवार की अहले सुबह भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की संदिग्ध आत्महत्या की खबर उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर की तरह तैर गई। एक फिल्म के शूटिंग के सिलसिले में विगत 22 मार्च से एक्ट्रेस वाराणसी के सारनाथ स्थित होटल सोमेंद्र के कमरा नंबर 105 में ठहरी हुई थी, 25 मार्च की रात एक्ट्रेस एक पार्टी से लौटी थी और अगले सुबह 26 मार्च को उनका शव एक फंदे में लटका मिला। आत्महत्या की खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस होटल पहुंची।
एक्ट्रेस सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आई थी जिसमें वो रोती हुई नजर आई, आत्महत्या की खबर फैलने के बाद एक्ट्रेस का वो लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आकांक्षा के परिजनों ने बॉयफ्रेंड समर सिंह पर लगाए हत्या के आरोप
आकांक्षा दुबे की मां ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर आकांक्षा की हत्या का आरोप लगाया है, निजी चैनलों को दिए बयान में उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, उन्होंने अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड समर सिंह के द्वारा अपनी बेटी को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। आकांक्षा की मां ने कहा है कि बीते 22 मार्च को समर सिंह ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी थी, अभिनेत्री की मां का आरोप है की समर सिंह पिछले कुछ वर्षों से आकांक्षा को बिना पैसे दिए अपने म्यूजिक एल्बम में काम करवाता था और अभिनेत्री द्वारा पैसे की मांग किए जाने पर उसके साथ मारपीट किया करता था, उनका कहना है कि समर सिंह के पास उनकी बेटी का लगभग 2 से 3 करोड़ रुपए बकाया है।
आकांक्षा की मां के बयानों के बाद वाराणसी के सारनाथ थाने में समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि आकांक्षा दुबे के शव का पोस्टमार्टम विशेषज्ञों द्वारा करवाया जा रहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारण का पता चल पाएगा, उन्होंने कहा है कि पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है और साक्ष्य के आधार पर ही जरूरी कार्यवाही की जाएगी।
आकांक्षा की मौत के बाद भोजपुरी सिनेमा से जुड़े लोग उनके लिए भावुक पोस्ट लिख रहे हैं, भोजपुरी अदाकारा काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर आकांक्षा दुबे की तस्वीर के साथ लिखा है कि "तुम्हारा डर सही साबित हुआ, तुमने अपने डर को अपनी बहादुरी के सामने जीता दिया" इस पोस्ट में उन्होंने एक हैशटैग भी जोड़ा है जिसपर पर लिखा है '#ItsNotSucide'।
वहीं एक्ट्रेस की मौत पर उन्हें नशेड़ी कहने वाले लोगों को जानी मानी भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने करारा जवाब दिया है, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि " कृपया करके एक लड़की के मर जाने के बाद उसे गलत साबित करने की कोशिश मत करो, घटिया लोग उसकी जान गई उससे ज्यादा यह जरूरी है कि वह नशेड़ी थी मर गई तो बदचलन और जिंदा रहकर लड़ रही हो अपने लिए तो वो लड़की बहुत तेज है. किसी चीज में चैन नहीं तुम लोगों को शर्म करो.. वह तो अब रही नहीं तुम्हें सुनने के लिए... कम से कम उसके मां-बाप जीवित हैं उन पर रहम करो। "
आकांक्षा की मौत की खबर आने के बाद समर सिंह ने भी अपने फेसबुक पेज से रोते हुए इमोजी लगाकर एक पोस्ट साझा किया है। समर सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक जानेमाने सिंगर हैं।
25 वर्षीय आकांक्षा दुबे मूलतः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की रहने वाली हैं,लेकिन आकांक्षा केवल 3 वर्ष की ही उम्र में वो अपने परिजन के साथ महाराष्ट्र शिफ्ट कर गई थी। उनके माता पिता उन्हे एक IPS अफसर बनाना चाहते थे लेकिन डांसिंग और एक्टिंग में रुझान होने के वजह से आकांक्षा भोजपुरी इंडस्ट्री में आ गई। आकांक्षा ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है साथ ही उन्होंने कई हिट भोजपुरी एल्बम सॉन्ग भी दी हैं। आत्महत्या के दिन भी भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ आकांक्षा दुबे का एक म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ।
पिछले साल 24 दिसंबर को 20 वर्षीय से अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने भी आत्महत्या कर सबको स्तब्ध कर दिया था। तुनिशा ने अपने टीवी शो के सेट पर ही आत्महत्या कर ली थी, तुनीशा की मां ने भी उनकी सुसाइड को हत्या करार देते हुए तुनिशा के बॉयफ्रेंड शिजान खान को अपने बेटी की हत्या का आरोपी बताया था।
16 अक्टूबर 2022 को कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर ने भी मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी, वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में अपने पड़ोसी राहुल नवलानी के कारण परेशान होने की बात लिखी थी।
प्रति मिनट 4 लोग खुदकुशी का होते हैं शिकार
2021 में NCRB (नेशनल क्राइम एंड रिकार्ड ब्यूरो) के मुताबिक भारत में प्रति मिनट 4 लोग आत्महत्या कर अपनी जान गंवाते हैं, वर्ष 2021 में कुल 1 लाख 64 हजार आत्महत्या का केस रजिस्टर किया गया,जिसमें 45,026 महिआएं थीं। आंकड़ों के मुताबिक आत्महत्या करने वाले हर तीन शख्स में एक युवा शामिल है।
वैश्विक स्वास्थ्य संस्था WHO के आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में प्रतिवर्ष 8 लाख से अधिक लोग डिप्रेशन के कारण खुदकुशी करते हैं, भारत में डिप्रेशन के कारण 17% लोग आत्महत्या करते हैं।
लोगों में सुसाइडल टेंडेंसी के प्रति रोक लगाने के उद्देश्य से वर्ष 2003 में WHO (वैश्विक स्वास्थ्य संस्था) और IFMF के साझा प्रयास से 'वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे' की शुरुआत की गई जो प्रति वर्ष 10 सितंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.