बिहार: डायन बताकर महिला की पीट-पीट कर हत्या, आखिर थम क्यों नहीं रही घटनाएं?

प्रदेश के अन्य जिलों से भी मामले आए सामने, पुलिस प्रभावी कार्रवाई करने में हुई फेल।
हत्या
हत्यासाभार- इंटरनेट/ सांकेतिक फोटो
Published on

पटना। बिहार के सासाराम जिले में एक नाबालिग की हत्या के शक में एक महिला को गाँव की भीड़ ने उसके घर से बाहर निकालकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। महिला को डायन बताकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिन्हें बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहने की अपील की है वहीं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

दरअसल, बिहार के सासाराम जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के आकाशी गांव में बीते 14 जनवरी 2023 को जग्गू सिंह अपने बेटे को मकर संक्रांति का मेला घुमाने ले गए थे। घर आने के बाद शिवम घर के बाहर खेल रहा था। अचानक वह लापता हो गया। परिजन उसकी खोजबीन में लग गए। रात करीब साढ़े नौ बजे शिवम का शव बोरे में बंद खेत में मिला। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि गांव के दशरथ महतो की पत्नी चिंता देवी (50) को बोरे में लाश फेंकते देखा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने घर से महिला को खींचकर बाहर लाए और पीट कर मार डाला। सूचना पर अगरेर थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

एसपी विनीत कुमार ने द मूकनायक को बताया -सासाराम अनुमंडल में अगरेर थाना क्षेत्र में गत रविवार शाम एक बच्चा लापता हो गया था। उस बच्चे का शव पड़ोसी के घर के पास मिला। जिसके बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें महिला की मौत हो गई।

उग्र भीड़ ने चिंता देवी के घर में आग भी लगा दी। मौके पर गाँव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। वारदात के बाद दोनों पक्ष से कई लोग फरार भी हैं। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

पहले भी कई मामले आए हैं सामने

बीते अक्टूबर 2023 को बिहार के आरा जिले के अलीराजपुर में कट्ठीवाड़ा इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की मौत होने के बाद दुलीबहन एक महिला को इसका जिम्मेदार बताया। उसे डायन करार देते हुए उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जब जांच शुरू की तो मामला आईने की तरह साफ हो गया। पुलिस ने आरोपी नासिर पिता सूर्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

बीते दिसंबर 2023 में बिहार के बेगूसराय जिले में महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर पड़ोसियों ने उसके पति एवं पुत्र को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। घटना लाखो थाना क्षेत्र के अयोध्या वारी मोहल्ले की थी। पीडि़त महिला की पहचान सरिता देवी के रूप में हुई थी। पीडि़त महिला का आरोप लगा था कि उसके पड़ोसी डब्ल्यू पंडित की बेटी की किसी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। उसके बाद से आरोपी एवं उसके परिवार के सदस्यों ने सरिता देवी पर डायन होने का आरोप लगाया था।

झारखंड के साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र की खैरवा पंचायत के डुंगरी टोला में एक देवर ने अपनी भाभी के डायन होने के शक में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। आरोपी कि पहचान डेटबाबू हांसदा के रूप में हुई थी जबकि मृतक महिला की पहचान मरांग कुड़ी टुडू के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की थी। दरअसल, डेटबाबू हांसदा के पिता मरांग हांसदा की लम्बी बीमारी के मौत हो गई थी। आरोपी युवक अपनी भाभी को इसका जिम्मेदार मान रहा था।

हत्या
UPPCL के अधीक्षण अभियंता का 45 दिन में पांच बार तबादला! दलित उत्पीड़न का लगाया आरोप
हत्या
मणिपुर: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर कुकी और मैतेई समुदाय के लोग क्या सोचते हैं?
हत्या
यूपी: 79 साल की महिला ने पीएचडी में लिया दाखिला, IIT कानपुर में करेंगी शोधकार्य

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com