बिहार के माधेपुरा से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला के साथ कथित रूप से रेप करने का प्रयास किया गया। महिला ने विरोध किया तो गांव के लोगों ने उसे चरित्रहीन कहकर उसके कपड़े फाड़ दिये। इसके अलावा, उसको बांस की गर्म छड़ी से भी बुरी तरह पीटा गया, ज़िसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और प्रशासन को हरकत में आना पड़ा। हालांकि, मामले में अभी कुछ ही लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
क्या था पूरा मामला?
पीड़ित महिला ने बताया कि, 19 मार्च की रात वह अपने घर से शौच के लिए बाहर निकली थी। इसी दौरान गांव के कुछ लोग ज़िसमें शंकर दास, पिंटू दास, प्रदीप दास, अभय दास ने उसे पकड़ लिया और मकई के खेत में ले जाकर सामुहिक बलात्कार करने की कोशिश की। लेकिन वे इसमें असफल रहे और घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताने की धमकी देकर महिला को छोड़ दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति बाहर रहते हैं, इसलिए पूरी घटना की जानकारी उसने अपने सास-ससुर को दी, और समाज में बदनामी के डर के कारण उस वक़्त थाने में शिकायत नहीं की।
महिला ने ये भी बताया कि 20 मार्च की सुबह युवकों ने उसे दोबारा मकई खेत में आने को कहा था। महिला के विरोध करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। वह बताती हैं कि, मौके पर मौजूद रहे गांव के बुचाय दास, रवीन्द्र तांती, मनोज दास, चंदन दास डरा धमका कर सदर अस्पताल में इलाज करा कर जबरन उसे वापस घर ले आये।
पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि, 23 मार्च को फिर से सभी युवक उसे घर में अकेला पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किए। शोर मचाने पर फिर से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। महिला ने थानाध्यक्ष से अभियुक्तों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीण सूत्रों की मानें तो, आरोपियों ने महिला के विरुद्ध पंचायत बैठाया और महिला पर चरित्रहीनता का आरोप लगाकर पूरे गांव के सामने बेहरमी से पिटाई की और चीरहरण करने का प्रयास किया। उसे बांस के हल्के गर्म छड़ी से पीटा गया गया, जिसके कारण वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गई और उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी मौजूद है जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल भी हुआ, और लोगों ने महिला को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि, घटना संज्ञान में लिया गया है। एक महिला पर चरित्रहीनता का आरोप लगाकर मारपीट की सूचना मिली है। साथ ही उसकी बेरहमी से पिटाई की गई ज़िसका वीडियो साक्षय के तौर पर मौजूद है। पुलिस इसमें आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया कि, "इस मामले में शंकर दास के साथ साथ एक और अभियुक्त की गिरफ़्तारी हो गई है। मामले मे सात लोगो के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर किया गया है।
आपको ये भी बता दें कि, घटना को काफी वक़्त बीतने के बाद भी पीड़ित महिला न्याय की आस लगाए बैठी है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.