बिहार: जादू-टोना कर नाबालिग को कुँए में फेंका, शव के पास मिली ये चीजें...

स्थानीय लोगों का कहना है कि जादू-टोना करने के बाद नाबालिग की हत्या कर कुएं में फेंक दिया गया। चौथी क्लास की छात्रा इकलौती बेटी थी। उसके पिता ड्राइविंग का काम करते हैं।
जादू-टोना
जादू-टोनाGraphic- The Mooknayak
Published on

बिहार। पटना जिले में जादू टोना करने के बाद बच्ची को कुंए में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है, शव के गले में माला बरामद हुई है। जबकि आस-पास शराब की खाली बोतल और अबीर मिला है। घटना के बाद फोरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

बिहार के पटना जिले के दीदारगंज के निजामपुर गांव में जादू-टोना करने के बाद आठ साल की छात्रा शीशा कुमारी उर्फ प्रिया की हत्या कर दी गई। उसका शव दीदारगंज के निजामपुर गांव से करीब एक किमी दूर खेत में स्थित 20 फीट गहरे कुएं से गुरुवार की देर शाम बरामद किया गया। हत्या करने से पहले प्रिया के गले में फूल की माला पहनाई गई थी और चेहरे पर अबीर लगाया गया था, कुएं के पास पूजा की गई थी, आसपास गेंदा का फूल छिड़का हुआ था, साथ ही शराब की खाली बोतल और अबीर का पैकेट भी था। हालांकि, उसके शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं हैं।

इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि जादू-टोना करने के बाद उसकी हत्या कर कुएं में फेंक दिया गया। चौथी क्लास की छात्रा प्रिया निजामपुर गांव के चंद्रमणि राय की इकलौती बेटी थी। चंद्रमणि ड्राइविंग का काम करते हैं। उनके दाे बेटे हैं जो प्रिया से छोटे हैं।

जादू-टोना
उत्तर प्रदेश: अयोध्या राम मंदिर परिसर में बाहरी प्रसाद प्रतिबन्ध से छिना सैकड़ों का रोजगार

सूचना मिलने के बाद फतुहा के एसडीपीओ सियाराम यादव और दीदारगंज के थानेदार पहुंचे। डॉग स्क्वायड के साथ ही एफएसएल टीम काे बुलाया गया। एसडीपीओ ने बताया कि हर एंगल पर मामले की छानबीन की जा रही है। थानेदार ने बताया कि प्रिया के शरीर पर मारपीट या किसी तरह के जख्म के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा। परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है।

प्रिया के मौसा हैबी यादव ने बताया कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे प्रिया घर से हाथ में रोटी लेकर निकली थी। उसके माता-पिता काे लगा कि वह गांव में खेलने गई हाेगी। रात तक नहीं लौटी ताे परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। सगे-संबंधियों से उसके बारे में पूछा गया, पर किसी ने कुछ नहीं बताया। गुरुवार की देर शाम ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा। पुलिस पहुंची और शव निकाला गया। हैबी यादव का दावा है कि उसकी हत्या की गई है। उसके गले में माला थी। चंद्रमणि काे किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

जादू-टोना
मध्य प्रदेश: बिना मुखिया के आयोग, कैसे मिले दलित, आदिवासी व महिलाओं को न्याय!

पहले भी कई घटनाएं आ चुकी हैं सामने

तीन माह पूर्व मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा थाना क्षेत्र के पनियाला गांव की रहने वाली दुलीबेन (62) अपने मायके घूट गांव आई थी। जिसके बाद 23 सितंबर को वह अचानक लापता हो गई। काफी दिनों तक महिला का पता नहीं चला तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस को घटना का चश्मदीद मिला। जिसने बताया कि गांव के ही एक शख्स ने महिला की जादू टोना करने के शक में गला घोंटकर हत्या की थी।

वहीं सितंबर में ही छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के भानपुरी इलाके में जादू टोना के शक में गांव के सिरहा की हत्या हुई थी। वहीं इस काम के लिए दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को 85 हजार रुपये भी दिए गए थे। इसके बाद दोनों कांट्रैक्ट किलर ने बड़ी बेरहमी से गांव के सिरहा की हत्या की थी। हत्यारे ने सबसे पहले सिरहा के सिर पर डंडे से वार किया फिर उसके घायल होने पर उसे घसीट कर झाड़ियों की तरफ ले गए जहां फिर से कई बार उसके सिर पर वार किया और उसके बाद अपने पैरों से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने एक सुनसान जगह पर शव को ले जाकर नाले में फेंक दिया और फरार हो गए थे लेकिन पुलिस ने इस मामले की छानबीन के बाद दो कांट्रैक्ट किलर समेत सिरहा के हत्या में शामिल कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। सिरहा की हत्या की सुपारी देने वाले कोई और नहीं बल्कि इस गांव के रहने वाले 4 ग्रामीण थे, जिन्होंने किसी को शक न हो इसके लिए दो कांट्रैक्ट किलर को 85 हजार रुपये देकर सिरहा की हत्या करवा दी थी।

जादू-टोना
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के कैला भट्टा स्थित विद्यालय में बच्चे टॉर्च में पढ़ रहे हैं, क्या है सच्चाई?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com