बसपा यूपी अध्यक्ष ने आकाश आनंद को लेकर ये क्या कह दिया...

मायावती ने भतीजे को बनाया अपना उत्तराधिकारी, यूपी अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पार्टी का जनाधार बढ़ने की आशा जताई है।
यूपी बसपा अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, और आकाश आनंद
यूपी बसपा अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, और आकाश आनंद
Published on

लखनऊ। मायावती के भतीजे आकाश आनंद ही बसपा के भविष्य हैं। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ में रविवार को पार्टी नेताओं की मीटिंग में साफ तौर पर कहा कि उनके न रहने पर आकाश आनंद ही पार्टी की कमान संभालेंगे और वे उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं। इस घोषणा के बाद बसपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने आकाश आनंद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, "पार्टी को मेहनतकश युवा की जरूरत है। राजस्थान और दिल्ली में उन्होंने बहुत मेहनत की है। राजस्थान में पदयात्रा की। इससे युवा उनकी ओर आकर्षित हुआ है। वो बहुजन समाज पार्टी का जनाधार बढ़ाएंगे।"

आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। मायावती ने आकाश आनंद को पॉलिटिक्स में 2017 में सहारनपुर की एक रैली में लांच किया था। इसके बाद से ही आकाश बसपा के मंच पर दिखने लगे और रैलियां भी करने लगे थे। हाल के राजस्थान और मध्यप्रदेश के चुनाव में आकाश आनंद ने सक्रिय भूमिका निभाई।

बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं आकाश

आकाश आनंद की बसपा में पिछले छह साल से सक्रियता बढ़ी है। वे मौजूदा समय में बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं। मायावती ने उन्हें यह जिम्मेदारी 2019 में सौंपी थी। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद पार्टी संगठन में मायावती ने फेरबदल भी किया था। वे बसपा के स्टार प्रचारकों में मायावती के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। बसपा उम्मीदवारों के टिकट वितरण, चुनाव प्रचार समेत पार्टी की अन्य गतिविधियों में वे हिस्सा लेते हैं।

विदेश से की है पढ़ाई

आकाश आनंद की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हुई है। आगे की पढ़ाई के लिए आकाश लंदन चले गए। यहां पर उन्होंने एक नामी संस्थान से एमबीए किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद आकाश बसपा में शामिल हो गए और मायावती से राजनीत के गुर सीखने लगे।

बसपा को मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली

बसपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मायावती ने बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। यहां बसपा कार्यालय में हुई देश भर के पार्टी नेताओं की बैठक में मायावती ने यह घोषणा की। मायावती द्वारा किए गए ऐलान के बारे में खासतौर से पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने (मायावती) कहा कि वह (आकाश) उनके बाद उनके उत्तराधिकारी होंगे। उन्हें (आकाश) उत्तर प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में पार्टी संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, पार्टी के आधिकारिक बयान में ऐसे किसी घोषणा का उल्लेख नहीं किया गया है।"

यूपी बसपा अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, और आकाश आनंद
राजनीतिक कयासों पर विराम: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनन्द को घोषित किया उत्तराधिकारी
यूपी बसपा अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, और आकाश आनंद
चुनावी छलावों और छद्म दावों से नहीं, 140 करोड़ जनता के हिसाब से रोजगार के अवसर पैदा करना होगा: बसपा सुप्रीमो मायावती
यूपी बसपा अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, और आकाश आनंद
मजिस्ट्रियल जांच में खुलासा: यूपी के जेल में बन्द दलित युवकों को जहर देकर मारा, फिर रस्सी से शव लटकाया

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com