“कुर्सी के लिए पहले हाथ जोड़ो फिर उसी जनता पर हाथ छोड़ो”; बीजेपी सांसद द्वारा मंच पर पहलवान को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल

बीजेपी सांसद द्वारा मंच पर पहलवान को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल
बीजेपी सांसद द्वारा मंच पर पहलवान को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल
Published on

यूपी में पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी के नामचीन नेताओं द्वारा कुछ ऐसे कारनामे किए गए जो खूब जगज़ाहिर हो रहे हैं। भाजपा सांसद व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता करने और मीडियाकर्मियों को गाली देने का मामला अभी शांत नही हुआ कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने राँची के खेलगाँव में आयोजित की गई अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान एक रेसलर को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

क्या था पूरा मामला

घटना बीते 15 दिसंबर की है जब सांसद तीन दिवसीय चैंपियनशिप के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। यह घटना इसी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई. उस समय स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शक और खिलाड़ी भी मौजूद थे।

तीन दिन पहले हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटनाक्रम का वीडियो कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी लिखते हैं कि 'ये बीजेपी के सांसद हैं'. उनके इस ट्वीट को 2700 से भी अधिक बार रीट्वीट किया गया है।

इस संबंधित वीडियो क्लिप कुछ पत्रकारों और दूसरी पार्टी के नेताओं ने भी ट्वीट किए हैं. शनिवार सुबह से 13 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

बीजेपी सांसद द्वारा मंच पर पहलवान को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल
बीजेपी सांसद द्वारा मंच पर पहलवान को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल

हालाँकि, सांसद बृजभूषण शरण सिंह की इसपर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और न पीड़ित रेसलर की ही पहचान सार्वजनिक हो सकी है। लेकिन, कहा जा रहा है कि रेसलर भी उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले थे।

क्या थी इस घटना की वजह

इस घटना के चश्मदीद और झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने एक मीडिया समूह से बातचीत में उस वीडियो की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने उस रेसलर को पहले समझाने की कोशिश की थी।

उन्होंने कहा, "उस वक्त अंडर- 15 की नेशनल चैंपियनशिप चल रही थी। उम्र अधिक होने के कारण उत्तर प्रदेश के उस रेसलर को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। तब पहले तो उन्होंने नीचे ही लोगों से बहस की। उसके बाद वे मंच पर चले गए। उन्हें पहले समझाया भी गया था। फिर भी वे कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बहस करने लगे।"

वे आगे बताते हैं, "इसी दौरान यह वाक़या हुआ, जिसका किसी ने तब विरोध नहीं किया, यहां तक की उस रेसलर ने भी नहीं। अब न जाने क्यों यह मामला मीडिया में आ गया है और कई पत्रकार मुझे फ़ोन कर रहे हैं. बेहतर होता कि इस बारे में आपलोग बृजभूषण शरण सिंह जी से ही पूछते।"

प्रसिद्ध अभिनेत्री उर्मिला मरतोंडकर ने थप्पड़ मारने वाले वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, "पहले कुर्सी पाने के लिए जनता से हाथ जोड़ो और कुर्सी पाने के बाद उसी जनता पर हाथ छोड़ो। वाह रे कुर्सी…"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com