उत्तर प्रदेश: प्रिंसिपल ने दलित बच्ची और उसकी मां को जातिसूचक शब्द कहकर भगाया, एडमिशन देने से किया मना!

उत्तर प्रदेश: प्रिंसिपल ने दलित बच्ची और उसकी मां को जातिसूचक शब्द कहकर भगाया, एडमिशन देने से किया मना!
Published on

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा एक दलित बच्ची को स्कूल में एडमिशन देने से इनकार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि, प्रिंसिपल ने दलित बच्ची और उसकी मां को जातिसूचक शब्द भी कहे, और बच्ची के साथ एडमिशन कराने पहुंची मां को दोबारा ऑफिस में न दिखने की धमकी भी दी। इस घटना का एक वीडिओ भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, बीएसए ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?

मैनपुरी जिले के भोगांव कस्बे में स्थित एक प्राइमरी स्कूल में दलित मां अपनी बच्ची के साथ उसका एडमिशन कराने पहुंची थी। इस दौरान प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल मीना वर्मा ने एडमिशन कराने पहुंची दलित महिला को उसकी बच्ची के सामने ही जातिसूचक शब्द कहे। प्रिसिंपल ने उन्हें दोबारा दफ्तर में घुसने से भी मना किया। इसके साथ ही एडमिशन करने से मना करते हुए स्कूल से भगा दिया। दलित महिला ने पूरे मामले में 1090 पर कॉल कर प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

एडमिशन के लिए लगा रहे चक्कर, नहीं मिल रहा दाखिला

बच्ची के परिजनों का कहना है कि, वह कई दिनों से एडमिशन के लिए लगातार विद्यालयों का चक्कर लगा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि, प्रिंसिपल ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहकर स्कूल से भगा दिया।

इस घटना का वीडिया वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपका गुप्ता से जब इस पूरे मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा, "ये मामला अभी संज्ञान में आया है। हमने खंड शिक्षाधिकारी को इसकी जांच के आदेश दिए हैं। हम जांच के आधार पर कार्रवाई करेंगे। अगर वो जांच में दोषी पाई जाती हैं तो उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वो बच्चे को दाखिला देने से मना नहीं कर सकतीं।"

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह भी कहा, "इस तरीके से व्यवहार करना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन कराने आता है तो आपको कोई अधिकार नहीं बनता कि आप उसे मना करें।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com