उत्तर प्रदेशः 4 किलो चावल के लिए दलित नाबालिग को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेशः 4 किलो चावल के लिए दलित नाबालिग को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत
Published on
  • वाराणसी के कपसेठी क्षेत्र की घटना, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सुइलरा गांव में चार किलो चावल व आम चोरी के आरोप में दलित नाबालिग की बुरी तरह पिटाई की गई। गम्भीर घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वाराणसी-भदोही मार्ग पर स्थित कपसेठी में शव रखकर जाम लगा दिया। सीओ सदर व बड़ागांव सीओ ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया।


कपसेठी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

क्या है पूरा मामला

यूपी के वाराणसी के कपसेठी क्षेत्र के सुइलरा गांव में पप्पू राम का पुत्र विजय कुमार गौतम (14) पिछले 21 जुलाई 2022 को गांव के ही गुड्डू सिंह के किराना की दुकान पर गया था। आरोप है कि गुड्डू सिंह, पखंडू, सौरभ सिंह व शिवम सिंह ने विजय पर आम और चार किलो चावल चोरी का आरोप लगाते हुए पिटाई की। इस दौरान सभी ने धमकी दी कि किसी से शिकायत की तो फिर मारेंगे। मृतक के पिता का आरोप है कि आरोपी सौरभ ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिसकर्मियों को बुलवाया और पुलिस समझा बुझाकर चली गई।

गैर इरादतन हत्या का मुकदमा किया दर्ज

पीडि़त ने बताया कि ज्यादा चोट लगने से बेटे को लोहता स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

दोपहर में बेटे ने दम तोड़ दिया। कक्षा आठवीं के छात्र विजय की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

शव को कपसेठी दलित बस्ती के सामने रखकर जाम लगा दिया। इससे वाराणसी-भदोही मार्ग और कछवा.बाबतपुर मार्ग पर वाहनों की लाइन लग गई। ग्रामीण सीओ बड़ागांव व सीओ सदर के समझाने पर माने। परिजनों के अनुसार विजय अपने दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था। बेटे का शव देखते ही मां सुनीता देवी बेसुध हो गईं। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com