यूपी: बारात में डीजे पर भीम आर्मी का गाना बजाने को लेकर दलितों के साथ मारपीट का आरोप

यूपी: बारात में डीजे पर भीम आर्मी का गाना बजाने को लेकर दलितों के साथ मारपीट का आरोप
Published on

उत्तर प्रदेश। सहारनपुर जिले के देवबंद में दलित समाज की बारात में डीजे पर भीम आर्मी का गाना बजाने को लेकर दलितों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां कथित रुप से जातिवादी लोगों ने पहले तो डीजे बंद करवाया, बाद में दलित समाज के लोगों को जातिसूचक गालियां दी और घर में घुस तोड़फोड़ व मारपीट की. आरोप है कि, दलित समाज की महिलाओं के साथ कथित तौर पर बदसलूकी भी की गई. घटना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस का कहना है कि, दोषियों पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद नगर में भायला कलां गांव में 10 मई, मंगलवार को दलित समाज के युवक सिंगारू की बेटी की बारात आई हुई थी. बाराती लोग डीजे पर ड़ांस कर रहे थे. उसी दौरान डीजे पर भीम आर्मी का गाना बजाया गया. जो गांव के तथाकथित ऊंची जाति के लोगों को रास नहीं आया.

आरोप है कि, गांव के राजपूत लोगों ने डीजे बंद करवा दिया. पीड़ित का कहना है कि, जब उन्होनें इसका विरोध किया तो गांव के जातिवादी लोगों ने जातिसूचक गालियां देना शुरू कर दिया, और देखते ही देखते मामला बहुत बढ़ गया. जिसके बाद उन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की. पीड़ित परिवार का आरोप है कि, महिलाओं को गंदी गालियां दी गई और उनके साथ बदसलूकी भी की गई.

पीड़ित लोगों का आरोप है कि, इलाके में तथाकथित ऊंची जाति के लोगों का दबदबा है. जिसके चलते यहां दलित समाज के लोग डरे हुए रहते हैं. "हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. ज़िससे परिवार के लोग भी डरे हुए हैं. पुलिस गांव के ऊंची जाति के लोगों के दबाव में आकर कार्रवाई नहीं कर रही है और न ही किसी को गिरफ्तार नहीं कर रही है,"

घटना के बारे में जब द मूकनायक ने सीओ देवबंद से बात की तो उन्होनें बताया कि, मामले की जांच की जा रही है. मामले में जो भी लोग दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.

आपको बता दें कि, प्रदेश में दलितों के साथ भेदभाव और उत्पीड़न का ये नया मामला नहीं है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था ज़िसमें ग्राम प्रधान, राजवीर सिंह ने एक मुनादी करवाई है कि, "अगर उसके खेत, समाधि स्थल, ट्यूबवेल के आस-पास भी कोई दलित समाज का व्यक्ति दिखा तो 5000 का जुर्माना और 50 जूते मारे जायेंगे"। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.

इससे कुछ ही दिन पहले बहुजन कार्यकर्ता सूरज कुमार बौद्ध के चचेरे भाई की हत्या का मामला सामने आया था. ज़िसको लेकर पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगे थे. हालांकि, इस मामले में ख़बर लिखने तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com