उन्नाव। यूपी के उन्नाव में रुपए के लेन-देन के विवाद में सवर्ण जाति के आरोपियों ने एक दलित युवक की आंख फोड़ दी है। दलित युवक की आंख का रेटिना खराब होने के साथ ही खून नहीं रुकने के कारण उसे लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले में मुक़दमा दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच सीओ नगर कर रहे हैं। मामले का एक आरोपी कथित पत्रकार भी बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
यूपी के उन्नाव जिले के मोहल्ला पूरब खेड़ा (सिविल लाइंस) निवास विशाल की दो साल पहले शादी हो चुकी है। पिता भूधर प्रसाद जिला उद्योग केंद्र से सेवानिवृत्त हैं। मां का दो साल पहले देहांत हो चुका है।
विशाल ने बताया, "मैं 5 जुलाई 2022 को रात लगभग साढ़े 11 बजे अपनी बुलेट से घर का कुछ सामान खरीदकर लौट रहा था। घर से 50 कदम की दूरी पर मेरा दोस्त गौरव अग्निहोत्री मिल गया। गौरव को मेरे 5 हजार रुपए देने थे, जब मैंने उससे उधार रुपए मांगे तो उसने कहा था कि तेरी औकात कि तू मुझसे पैसा मांगे!"
विशाल ने आगे बताया, "गौरव के साथ मेरी बहस हो गई। इस पर उसने अपने पत्रकार दोस्त राजेश वाजपेयी को मौके पर ही बुला लिया। राजेश ने जाति-सूचक गालियां दीं। विरोध करने पर लाइसेंसी राइफल से फायर कर दिया।" पुलिस को दिए शिकायती पत्र के अनुसार, राजेश वाजपेयी ने अपनी लाइसेंसी राइफल से फॉयर किया, लेकिन गोली नहीं लगी। राजेश ने अपने गुर्गों के साथ पीड़ित का पीछा किया। जिससे डर कर पीड़ित जान बचाने के लिए अपने घर में घुस गया। जब पत्नी बचाने आई तो राजेश बाजपेयी ने पत्नी पर भी लाठी से वार किया।
विशाल का आरोप है कि, "गौरव अग्निहोत्री और राजेश बाजपेयी ने उसे और उसकी पत्नी को बुरी तरह पीटा, इस मारपीट में विशाल की आँख में गंभीर चोट आई है।" डाक्टरों ने कहा है कि, युवक की आँख पूरी तरह खराब हो चुकी है।
एसपी के हस्ताक्षेप पर दर्ज हुआ मामला
विशाल ने बताया, "मैं खून से लथपथ थाने पहुँचा था। पुलिस ने कोई मदद नहीं की। जब मैंने इसकी शिकायत एसपी कार्यालय जाकर की तब मेरा मुकदमा लिखा गया।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.