उत्तर प्रदेश/संतकबीर नगर। जिले में 20 जून को एक दलित महिला के घर तड़के सुबह डीजे साउंड समेत घर का सामान गांव के कुछ लोग चुराकर उठा ले गये। महिला ने जब उन्हें सामान चोरी करते देखा तो विरोध किया। आरोप है कि, विरोध करने पर लगभग 16 से अधिक लोगों ने मिलकर महिला की पिटाई कर दी। शोर मचाने पर महिला के घर वाले भी मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। घटना में दलित महिला के परिवार के आधा दर्जन लोगों को गम्भीर चोटें आई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर शिकायत दर्ज की। लेकिन, दो दिन तक मामले में कार्रवाई न होने के कारण, और आरोपियों द्वारा महिला के परिवार को जान से मार देने की धमकी से डरी हुई महिला परिवार समेत 30 किमी चलकर न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय जा पहुंची। मामले में एसपी ने सीओ (क्षेत्राधिकारी) को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
जानिए क्या है पूरा मामला?
यूपी के संतकबीरनगर जिले में घनघटा निवासी दलित महिला संगीता के मुताबिक, दिनांक 20 जून, 2022 को सुबह 7 बजे गांव के ही रहने वाले मंजू, सीमा देवी, नैना, निखिल, नंदनी, चंद्रभूषण ने उसके घर से ईंट, पंखा व डीजे साउंड चोरी से ले जा रहे थे। मना करने पर उन लोगों ने जातिसूचक गालियां दी। "विरोध करने पर प्रकाश, बलिंद्र, रामप्रीत, सूरज, शिवम, इमिरिता, इंद्रेश, झिनकू, ने मिलकर मुझे मारा पीटा और पुलिस से शिकायत करने पर जानमाल की धमकी थी।" पीड़िता ने कहा।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़िता की तहरीर पर धनघटा थाने में मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। पीड़िता संगीता लगातार थाने के चक्कर लगाती रही लेकिन कुछ न हो सका। आरोप है कि, आरोपियों के पहचाने जाने के बावजूद पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की।
चोरी के बाद पीड़िता के घर की स्थति बिगड़ चुकी है। घर में चोरों ने कुछ नहीं छोड़ा। वह उन्हें पहचानती भी हैं लेकिन पुलिस उनकी सुनवाई भी नहीं कर रही है। जिससे परेशान होकर उसने अपने बेटे के साथ 30 किमी दूर स्थित एसपी ऑफिस पहुँच कर न्याय की गुहार लगाने लगी।
मामले पर एसपी सोनम कुमार ने कहा कि, पीड़िता की शिकायत पर हमने आवश्यक कार्यवाही के लिए सीओ को निर्देशित किया है, जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.