उत्तर प्रदेश। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए किसानों के साथ हिंसा के मामले में एसआईटी (SIT) जांच टीम ने मामले को हत्या की सोची समझी साजिश बताते हुए मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) जो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के बेटे हैं, समेत सभी आरोपियों पर कई संगीन धाराएं बढ़ा दी हैं, मामले पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की प्रतिक्रिया जानने के लिए पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल मंत्री को ऐसे नागवार गुजरे कि अजय मिश्रा टेनी पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए गाली और धमकी देने लगे। इस घटनाक्रम का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
क्या है पूरा मामला
खीरी लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) ने बुधवार को लखीमपुर के ओयल में मदर चाइल्ड केयर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे, अजय मिश्रा टेनी से जब पत्रकारों ने एसआईटी रिपोर्ट पर सवाल पूछा तो वह भड़क गए, उन्होंने कहा, "जाकर एसआईटी से पूछो, ये तो तुम्हारे मीडिया वाले हैं न, इन्हीं सा#& ने एक निर्दोष आदमी को फंसाया है, शर्म नहीं आती है, कितने गंदे लोग हैं, क्या जानना चाहते हो… एसआईटी से नहीं पूछे.."
पत्रकार के साथ मंत्री अजय मिश्रा के इस वार्ताव के कई वीडिओ क्लिप्स ट्वीटर व अन्य सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
वीडिओ पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
मंत्री द्वारा पत्रकार पर अपना गुस्सा निकालने और धमकी वाले वीडिओ ट्वीटर पर आते ही प्रदेश सहित देश के तमाम लोगों कि तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं।
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने लिखा "ये हैं मोदी जी के "हीरे" देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी देखिये कैसे पत्रकार को गाली दे रहे हैं।"
लेखक व पत्रकार विनोद कापरी लिखते हैं "@narendramodi का वो मंत्री जिसे मोदी लगातार बचा रहे हैं , सुनिए सरेआम पत्रकारों से क्या कह रहे हैं – "दिमाग़ ख़राब है क्या बे , बंद करो बे"
पत्रकार ने क्या कहा!
पत्रकारों और उनकी पत्रकारिता को खुलेआम अपमानित करने की इस घटना के बाद वहां मौजूद एबीपी न्यूज के पत्रकार ने कहा कि, "गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर पूर्व नियोजित हमले में किसानों को कुचलने के आरोप में कई संगीन धराएं बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने गाली दी, हमारे मोबाइल फोन छीन लिए गए, जो अभी भी उनके कब्जे में है।"
एसआईटी की रिपोर्ट पर क्या हुई है कार्यवाई!
एसआईटी (SIT) जांच टीम ने इस पूरे मामले को हत्या की सोची समझी साजिश बताते हुए मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) जो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे हैं समेत सभी आरोपियों पर कई संगीन धाराएं बढ़ा दी हैं। इसमें धारा 307, 326 और 34 शामिल है। इसके साथ ही जांच टीम ने बढ़ाई गई धाराओं में आरोपियों की रिमांड लेने के लिए विवेचक ने सोमवार को कोर्ट में अर्जी दी है। इस अर्जी पर कोर्ट ने मंगलवार को आरोपियों को तलब किया है।
ये धराएं हटाई गईं हैं
एसआईटी ने विवेचना के दौरान यह भी पाया है कि आरोपियों पर धारा 304ए, 279और 338 का अपराध नहीं बनता है। एसआईटी ने मुकदमे से धारा 304ए, 338 और 279 को हटा दिया है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.