यूपी: दो नाबालिगों को हरी मिर्च खिलाई-पेशाब पिलाई, मन नहीं भरा तो गुप्तांग में मिर्च रगड़ी और पेट्रोल का इंजेक्शन लगाया

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Published on

उत्तर प्रदेश। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में एक पोल्ट्री फार्म संचालक ने पैसा व मुर्गा चोरी के आरोप में दो नाबालिग बच्चों की पिटाई की। फिर पेशाब पिलाया। इतना ही नहीं, दोनों बच्चों को पेशाब पिलाने के साथ ही उनके गुप्तांग में हरी मिर्च लगा दी। जब इससे भी मन नहीं भरा तो पेट्रोल को सिरिंज में भरकर सुई के जरिये शरीर में लगा दिया। आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस घटना का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चूंकि बच्चे नाबालिग है अतः जिला पुलिस यह वीडियो वायरल करने वालों पर पॉक्सो की धारा 23 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के लिए चेतावनी भी दे रही है।

जनिये क्या है पूरा मामला?

यूपी में सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थाना क्षेत्र में कोनकटी चौराहा पड़ता है। इस चौराहे के पास सऊद पुत्र आजम की पोल्ट्री फार्म है। वह और उनके स्वजन इसकी देखभाल करते हैं। शुक्रवार दोपहर दो बजे लगभग सऊद व उनके साथ शामिल चार अन्य लोगों ने तुरकौलिया तिवारी व झहरांव के दो नाबालिग बच्चों को पैसा व मुर्गा चुराने के आरोप में पकड़ लिया। फार्म के अंदर बांधकर दोनों को बुरी तरह पीटा। दोनों बच्चों को पहले हरी मिर्च जबरन खिलाई फिर गुप्तांग में हरा मिर्चा तोड़कर लगा दी। बोतल में पेशाब भरकर पिलाई। इससे भी मन नहीं भरा तो सीरिंज में पेट्रोल भरकर सुई से बॉडी में लगा दिया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ितों के परिजनों ने पथरा पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

घटना में एक पीड़ित नाबालिग हिंदू बताया जा रहा है जिसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर अलग से बहस छिड़ी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी सिद्धार्थ ने पीड़ितों से मुलाकात की और कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक पोल्ट्री फार्म संचालक पिछले तीन वर्ष से बिना पंजीयन न सिर्फ फार्म का संचालन कर रहा था बल्कि मौके पर वह मुर्गों को काटकर बेचता भी था। जबकि नियम है कि अगर पोल्ट्री फार्म पर मुर्गे काटकर बेंचे जाते हैं तो उस फार्म का पंजीयन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में होना चाहिए। डीओ जीके दुबे ने बताया कि उन्हें इसकी  जानकारी नहीं थी विभाग जांच कर संचालक पर कार्रवाई करेगा। वहीं इस मामले में बेवां सीएचसी के अधीक्षक डॉ. श्रवण तिवारी ने बताया कि कमर पर अगर पेट्रोल का इंजेक्शन दे दिया गया है तो सबसे पहले तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराएं। क्योंकि पेट्रोल रक्त में संचारित होकर गुर्दा, हृदय पर बुरा असर डाल सकता है। धीरे-धीरे खून में मिला पेट्रोल नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचाकर लकवे की स्थिति उत्पन्न कर सकता है।

जनिये क्या कहते हैं अफसर?

इस मामले में एएसपी सिद्धार्थ ने द मूकनायक प्रतिनिधि से बताया, "पथरा पुलिस को तहरीर मिल चुकी है। छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।"

दलित की पिटाई कर पुलिस को लूट की सूचना दी, एससी एसटी की धाराओं में मुकदमा

रामपुर जिले में दलित युवा की पिटाई कर पीड़ित के विरुद्ध ही झूठी शिकायत देने का एक मामला सामने आया है। शुक्रवार की दोपहर मिलक कोतवाल अजय पाल सिंह को क्षेत्र के तिराहा गांव के रहने वाले बजरंग दल के जिला संयोजक आशीष गंगवार ने फोन किया। आशीष ने कोतवाल को फोन पर बताया कि नगर स्थित रौरा कला हाईवे बाईपास पर उनकी दुकान में एक बदमाश घुस आया है।

दुकान में बदमाश घुसने की खबर जिला संयोजक के द्वारा मिलने के बाद कोतवाल पुलिस फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जिला संयोजक की दुकान के बाहर गंभीर अवस्था में घायल युवक पड़ा हुआ था। जिला संयोजक ने पुलिस को बताया कि घायल युवक ही बदमाश है। पुलिस घायल को लेकर नगर के सरकारी अस्पताल पहुंची। इलाज उपरांत घायल कोतवाली पहुंचा और उसने बजरंग दल के जिला संयोजक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस को दी तहरीर में उसने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह आशीष गंगवार की दुकान पर अपने रुपए लेने गया था। उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया। इस पर उसे गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। उसके मुंह और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। आरोप लगाया कि आशीष गंगवार ने उसे जातिसूचक गलत शब्द बोले।

पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस की पूछताछ में कोतवाल अजय पाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में घायल ने बताया कि वह एक एजेंसी में काम करता है। उसके किस्त के रुपए जिला संयोजक पर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि अगली बार दे देंगे। पीड़ित कई बार आशीष से रुपए मांग चुका है। शुक्रवार को भी वह रुपए लेने के लिए उनके पास आया। तो तरह मारा-पीटा। घायल युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एससी एसटी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जयपुर नगर निगम रिश्वतकांड: पट्टों की एवज में रिश्वत लेते मेयर पति गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उत्तर प्रदेश: प्रिंसिपल की फटकार से तंग आकर छात्रा ने स्कूल में की खुदकुशी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आदिवासी सप्ताह विशेष: केसर छांटा; सदियों पुरानी आदिवासी परंपरा आज भी कर रही है दक्षिणी राजस्थान में वनों का संरक्षण

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com