कासगंज। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है, लेकिन प्रदेश में सत्तारूढ़ दल के अपने ही वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। सीएम योगी लगातार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के दावे करते रहते हैं। असलियत इससे अलग है क्योंकि वो दावे धरातल पर उतरते नहीं दिख रहे। अब एक बार फिर से सवर्ण जाति के अत्याचार की घटना सामने आई है। यूपी के कासगंज में ठाकुरों ने कथित रूप से एक दलित को पेड़ से बांधकर पीटा है।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक दलित के साथ अत्याचार का मामला सामने आया है। एक दलित को पेड़ से बांध कर इलाके के ठाकुरों द्वारा उसके साथ मारपीट करने का आरोप है। पीड़ित और गांव के ही विपक्षीगण किसनवीर पुत्र गीतम सिंह, गीतम सिंह पुत्र तेजसिंह व हरिओम के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है।
31 दिसंबर 2021 की सुबह पीड़ित सुरजन सिंह को लगभग 11 बजे विपक्षी ठाकुर लोग यह कह कर घर से साथ ले गए की उसके बिजली के मीटर में कमी आ गयी है, उसे ठीक करा लो। पीड़ित सुरजन सिंह उनके साथ गाड़ी में बैठ कर चला गया।
कुछ दूर पहुंचने के बाद ठाकुरों ने उसे जातिसूचक गाली देनी शुरु कर दी। ठाकुर लोग बंदूक के दम पर पीड़ित को डराने लगे की यदि उसने आवाज निकाली तो उसे गोली मार देंगे, और इलाके के काली नदी के पास ले जा कर सुरजन सिंह की लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर दी।
इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह लोग भी निजी ऑटो से वहाँ पहुँचे। अपने पति को पिटता देख पीड़ित की पत्नी ने शोर मचा कर अन्य लोगो को वहां बुलाया। घटना के बाद पीड़ित व उसके परिजन थाने गए और विपक्षियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ इलाके के थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। लेकिन, आरोप है कि, एफआईआऱ दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक कार्यवाही नहीं कर रही। पीड़ित दलित परिवार का आरोप है कि इतना समय बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
परिवार ने पुलिस अधीक्षक को भी अपनी शिकायत के माध्यम से पूरी जानकारी दी। मामले को 4 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक भी किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।
भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई इस घटना की जानकारी भीम आर्मी के एक कार्यकर्त्ता ने अपने ट्विटर के माध्यम से दी है।
कासगंज पुलिस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह लिखा है कि "प्रकरण के संबंध में थाना सिढ़पुरा पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.