बर्बरता: टीचर की पिटाई से गंभीर घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

टीचर की पिटाई से गंभीर घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत
टीचर की पिटाई से गंभीर घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत
Published on

लखनऊ। राजस्थान के जालौर जिले में शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत का मामला अभी ठण्डा भी नहीं हुआ था कि यूपी के श्रावस्ती व देवरिया में छात्र की टीचर ने पिटाई कर दी। श्रावस्ती में टीचर की पिटाई के बाद छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। देवरिया के छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जबकि गोंडा में कई छात्रों ने मिलकर एक छात्र की जमकर पिटाई की। श्रावस्ती पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी टीचर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। देवरिया और गोंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी के श्रावस्ती जिले के सिरसिया क्षेत्र के उच्चतम माध्यमिक विद्यालय चौलाही में बृजेश विश्वकर्मा तीसरी क्लास में पढ़ता था। आरोप है कि माता-पिता ने बच्चे की ढाई सौ रुपए स्कूल फीस जमा नहीं की थी, जिसे लेकर टीचर अनुपम पाठक ने पहले उसे थप्पड़ों से मारा। बच्चा खुद को बचाने के लिए हाथ जोड़कर टीचर से गुहार लगाता रहा, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा और वो उसे लगातार मारता रहा, जिससे छात्र को गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया।

बृजेश के पिता के मुताबिक, "थोड़ी देर बाद उसे होश आया तो स्कूल के प्रिंसिपल ने भी उसे धमकाया कि अगर तुमने इस बारे में किसी को कुछ कहा तो इससे भी बुरी मार दी जाएगी।"

छात्र जब स्कूल से वापस अपने घर गया तो उसकी हालत इस कदर बिगड़ गई कि परिजनों ने उसे पास के एक डॉक्टर को दिखाया। कई दिन के इलाज के बाद भी जब छात्र को आराम नहीं मिला तो उसे बहराइच के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। यहां छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस बात की खबर जैसे ही छात्र के परिजनों को लगी। नाराज परिवार वाले सड़क पर आ गए और सड़क जाम कर दी। इस दौरान गुस्साए गांव वालों ने काफी देर तक हंगामा किया। मृतक के चाचा की तहरीर पर सिरसिया थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

इस मामले में श्रावस्ती के एसपी अरविंद कुमार मौर्या ने बताया कि टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

छात्र को अर्धनग्न कर पीटा

बलरामपुर के रहने वाले व मौजूदा समय में कुड़ासन बाजार मनकापुर निवासी जीवनलाल पांडेय मनकापुर की एक चीनी मिल में नौकरी करते हैं। उनका बेटा निशांत पांडेय केंद्रीय विद्यालय मनकापुर में 12वीं का छात्र है। आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद एक अगस्त को क्षेत्र के चार युवकों ने निशांत को झाड़ी में ले जाकर बेल्ट से बेरहमी से पीटा।

इसका वीडियो गत बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो में छात्र बिना शर्ट के दिख रहा है और युवकों से पिटाई नहीं करने की दुहाई लगा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद छात्र के पिता ने कोतवाली मनकापुर में अखंड, उत्कर्ष, आदेश व अंकित के खिलाफ मारपीट, धमकी व अपहानि की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com