उत्तर प्रदेशः दलित राज्यसभा सांसद की स्कूल टीचर पत्नी को छींटाकशी का विरोध करने पर दी जातिसूचक गालियां

उत्तर प्रदेशः दलित राज्यसभा सांसद की स्कूल टीचर पत्नी को छींटाकशी का विरोध करने पर दी जातिसूचक गालियां
Published on

सीतापुर में हरगांव के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक हैं महिला, पुलिस ने दर्ज किया मामला।

लखनऊ। यूपी में दलितों के उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। उच्च पदों पर बैठे समाज के लोगों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। ताजा मामला सीतापुर के हरगांव क्षेत्र से है। यहां कंपोजिट प्राइमरी स्कूल टीचर व राज्यसभा सांसद की पत्नी को छींटाकशी व मानसिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा है। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने कथित रूप से महिला को जातिसूचक गालियां दी। महिला ने इस मामले में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

यूपी में दलित समाज से आने वाले रामजी गौतम लखीमपुर खीरी में रहते है। वह बहुजन समाज पार्टी से राज्यसभा सांसद भी हैं। उनकी पत्नी वर्तिका चौधरी सीतापुर के हर गांव में कंपोजिट विद्यालय कल्याणपुर में शिक्षिका है। चौधरी का आरोप है कि, विद्यालय के पास रहने वाले अनिल सिंह व सुनील सिंह के बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं। आरोपी बच्चों को छोड़ने के बहाने स्कूल में आते हैं। पूरा दिन स्कूल परिसर में ही डेरा जमाए रहते हैं।

विद्यालय प्रबंधन की अनदेखी से धीरे-धीरे आरोपियों ने महिला टीचरों को लेकर छींटाकशी करना शुरू कर दिया। चौधरी ने बताया कि, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं। वह 29 जुलाई 2022 को स्कूल पढ़ाने आई तो चार-पांच लोगों ने गाड़ी रोक कर उन्हें घेर लिया। सभी ने उन्हें धमकाने व डराने की कोशिश की और जाति सूचक गालियां भी दीं। इस घटना से वह डर और सहम गईं। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत हरगांव थाने में की है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 व 506 अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (1) (द) (घ) (व) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसी बीच, मामले में संबंधित अभिभावकों की ओर से महिला शिक्षिका पर दुर्व्यहार का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com