बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की अफवाह, शंका में महिला समेत कई लोगों को अलग-अलग जगह बंधक बनाकर पीटा

बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की अफवाह, शंका में महिला समेत कई लोगों को अलग-अलग जगह बंधक बनाकर पीटा
Published on

लखनऊ। यूपी सहित देश के विभिन्न राज्यों में बच्चा चोरी की अफवाह से हड़कम्प मचा हुआ है। यूपी में हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली और कौशाम्बी के ग्रामीण इलाकों में लोगों ने संदिग्ध व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर जमकर पीटा। इन घटनाओं का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कौशाम्बी में युवक को बच्चा चोर समझकर जब लोगों ने पिटाई की तो मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बचाया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर भी पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने इस घटना में फोटो व वीडियो के आधार पर 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिले के एसपी और कमिश्नर लगातार इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील कर रहे है। यूपी डीजीपी कार्यालय से भी इस मामले में वक्तव्य जारी किया गया है।

जानिए कहां हुईं घटनाएं

केस-1

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के कोतवाली देहात इलाके के इटौली गांव में एक युवक की बच्चा चोरी के शक में बेरहमी से पिटाई की गई। दरअसल, कोतवाली टडि़यावां के मोहकमपुर गांव का रहने वाला विपिन नाम का युवक अपने गांव से कुछ दूरी पर स्थित इटौली गांव की ओर जा रहा था। संदिग्ध दिखने पर गांव वालों ने अनजान व्यक्ति को देखकर पहले उससे पूछताछ की, जिसके बाद लोगों की भीड़ बढ़ती गई और लोगों ने उसे सरकारी नल में रस्सी से बांध दिया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की।

केस-2

सौरिख थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी नफीस, गोविंद, नीलेश और पूरन पाल फल खरीदने के लिए ई-रिक्शे पर सवार होकर तालग्राम जा रहे थे। रास्ते में गोविंद ने जेब टटोली तो 2 हजार रुपए गायब थे। जब ये बात गोविंद के साथियों को पता चली तो उन्हें रास्ते में रुपए गिर जाने की शंका हुई। वह लोग ई-रिक्शा वापस कर रुपए ढूंढने के लिए निकल पड़े। ऐसे में उन्हें आयुष नाम का एक बच्चा साइकिल से आता हुआ दिखाई दिया। युवकों ने साइकिल सवार बच्चे को रोक कर रुपयों के बारे में पूछा तो वह डर गया और उसने अपने गांव दारापुर बरेठी की ओर साइकिल दौड़ा दी। जिससे ई-रिक्शा सवार लोगों को बच्चे के पास रुपए होने का शक हो गया। वह लोग बच्चे को रोकने के लिए साइकिल के पीछे दौड़ पड़े। युवकों को चोर समझ कर बच्चा चीखने-चिल्लाने लगा। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले दौड़ पड़े। उसका पीछा करने वाले युवकों को बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया। भीड़ से बचते हुए तीन युवक भाग निकले, जबकि गोविंद नाम का युवक उनके हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी।

केस-3

बाराबंकी के बदोसराय के रसूलाबाद गांव में देर रात एक अधेड़ ने घर के बाहर एकांत में बैठे बच्चे को पकड़ने का प्रयास किया। जब ़ व्यक्ति बच्चे की तरफ दौड़ा तो बच्चा डर गया, और उसने शोर मचा दिया। बच्चे के शोर मचाने से स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। जब बच्चे ने व्यक्ति पर उसे पकड़ने का आरोप लगाया तो स्थानीय लोगों ने अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

केस-4

मुरादाबाद के भोजपुर इलाके में भीड़ में मौजूद दो व्यक्तियों पर पहले बच्चा चोरी का आरोप लगाया गया। फिर जमीन पर गिराकर बेरहमी से घसीट-घसीटकर पीटा गया। भोजपुर इलाके के सरदार नगर अटरिया में ग्रामीणों की भीड़ द्वारा दो लोगों को तालिबानी सजा सुनाते हुए उनकी सार्वजनिक रूप से पिटाई की गई। भीड़ ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का आरोप लगाते हुए पहले दोनों को बंधक बनाया और फिर ग्रामीणों ने उन्हें उस वक्त तक पीटा जब तक वो बेहोश नहीं हो गए।

केस-5

कौशांबी के करारी कोतवाली क्षेत्र के म्योहर गांव में देर रात हुए बवाल पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने गांव के 35 लोगों को नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। बीती रात ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर बताकर उसे जान से मारने की कोशिश की। सूचना मिलने पर उसे बचाने पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की भिड़ंत हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वारदात के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। शेष के लिए कोशिश की जा रही है। घटना म्योहर गांव की है।

महिला को बंधक बनाकर पीटा

एक महिला करारी सराय अकिल मार्ग पर जाने वाले वाहनों को रोकने की कोशिश कर रही थी। महिला की हरकत ग्रामीणों को संदिग्ध लगी। ग्रामीणों ने महिला को रोककर उससे बातचीत करने की कोशिश की। इस दौरान महिला दूसरे प्रदेश की भाषा में ग्रामीणों से बात करने लगी। इसी दौरान किसी ने बच्चा गायब होने की अफवाह फैला दी। इसके बाद बेकाबू हुई भीड़ ने महिला को बंधक बनाकर मारना पीटना शुरू कर दिया।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com