लखनऊ। विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। सदन के भीतर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विभिन्न दलों के नेता भिन्न-भिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे। जबकि बाहर झमाझम बारिश के कारण विधानभवन परिसर पानी से डूब रहा था। बताते हैं कि विधानसभा के अंदर भी पानी घुस गया। इसे लेकर विपक्षी सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सरकार को आड़े हाथों लिया।
राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर करीब दो घंटे की मूसलाधार बारिश से शहर के कई स्थानों समेत राज्य विधानभवन में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राजधानी में करीब दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर के प्रमुख स्थल हजरतगंज चौराहे पर पानी भर गया और पास में ही स्थित विधानभवन भी जलभराव से नहीं बच सका।
खास बात यह है कि इस वक्त राज्य विधानमंडल का मानसूत्र सत्र चल रहा है। भारी बारिश से विधानभवन के निचले हिस्सों में स्थित गलियारों और दफ्तरों में करीब कई इंच तक पानी भर गया। समाचार चैनलों पर प्रसारित वीडियो फुटेज में कर्मचारी वाइपर तथा बाल्टी की मदद से पानी निकालते देखे गए।
उधर, सदन के भीतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पक्ष और विपक्ष के नेता भिन्न-भिन्न मुद्दों पर अपनी बात रख रहे थे, वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के कारण विधानभवन परिसर जलमग्न हो रहा था। इस बदइंतजामी पर विपक्षी सपा ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
सपा महासचिव और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने विधानभवन में हुए जलभराव के दो वीडियो एक्स पर साझा करते हुए सरकार पर तंज किया। उन्होंने कहा कि बजट की सबसे अधिक आवश्यकता प्रदेश विधानसभा को है। मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.