लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मुजफ्फरनगर में एक ग्राम प्रधान ने दलित युवक की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना छपार पुलिस ने 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर देर रात आरोपित प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
यूपी के मुजफ्फरनगर के छपार निवासी दलित युवक दिनेश ने वाट्सअप ग्रुप पर ताजपुर प्रधान शक्ति मोहन सिंह पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। रेता नगला से पूर्व प्रधान और भाजपा नेता गजे सिंह ने समझौते के लिए प्रधान शक्ति मोहन सिंह और दिनेश को अपने घर पर बुलाया। जिसके बाद नाराजगी जताते हुए प्रधान दिनेश को जूते से पिटने लगा। उसके बाद पूर्व प्रधान गजे सिंह ने भी पिटाई की।
विधायक ने डीजीपी को किया ट्वीट
रालोद नेता तथा पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दलित को जूते से पीटे जाने को गंभीर मामला बताया। उन्होंने यूपी के डीजीपी सहित डीआइजी एवं मुजफ्फरनगर पुलिस को ट्वीट कर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपित पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया कि दलित समाज पर अत्यचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राजस्थान की एक घटना का हवाला देते हुए लिखा कि अब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी ऐसी ही घटना घटित हुई है।
आरोपित प्रधान गिरफ्तार
थाना छपार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर ग्राम प्रधान शक्ति मोहन सिंह सहित दोनों आरोपितों के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज कर शक्ति मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सदर हेमंत कुमार ने बताया कि आरोपित को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
नमस्कार नहीं करने पर जानलेवा हमला
एक अन्य मामले में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र के सिचौरा गांव निवासी कालूराम अनुरागी ने बताया कि, मुझे और मेरे परिवार को अक्सर अपमानित होना पड़ता है। गांव में ही रहने वाले उच्च जाति के लोगों ने मेरे बेटे को नमस्कार नहीं करने पर कुल्हाड़ी से वार कर जानलेवा हमला कर दिया।
कालूराम ने बताया कि, पहले भी कई बार उच्च जाति के लोगों के द्वारा अभद्रता और मारपीट की गई। लेकिन इस बार मेरे बेटे मोहन को लाठियों से पीटा गया। इसके बाद कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। उसे इलाज के लिए महोबा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है।
मामले पर कबरई थाना प्रभारी विनोद कुमार प्रजापति ने कहा, "उनके पास पीड़ित ने शिकायत दी है। आरोप लगाया है कि कुछ लोगों उसके बेटे को जमकर पीटा है। जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.