यूपी: युवक को धमकाने के लिए अपने ही पुलिस जीप को तोड़ने लगा पुलिसकर्मी, बदसलूकी और मारपीट का भी आरोप

पुलिस की गाड़ी से हुई दूसरी गाड़ी की टक्कर; युवक को दबाव में लेने के लिए सरकारी गाड़ी को तोड़ती दिखी पुलिस, सीओ ने दी सफाई
पुलिस की गाड़ी से हुई दूसरी गाड़ी की टक्कर; युवक को दबाव में लेने के लिए सरकारी गाड़ी को तोड़ती दिखी पुलिस, सीओ ने दी सफाई
Published on

पुलिस की गाड़ी से हुई दूसरी गाड़ी की टक्कर; युवक को दबाव में लेने के लिए सरकारी गाड़ी को तोड़ती दिखी पुलिस, सीओ ने दी सफाई

यूपी के बस्ती में पुलिस की गाड़ी और एक सफारी गाड़ी से मामूली टक्कर हो गई। जिसके बाद पुलिस वालों ने सफारी मालिक को फंसाने के लिए खुद ही जीप को लात मारकर तोड़ना शुरू कर दिया। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, हर्रैया पुलिस ने सफाई देते हुए इसे गाड़ी ठीक करना बताया है। पुलिस के मुताबिक यह टक्कर बदमाशों का पीछा करने के दौरान हुई थी। इस घटना के बाद बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए।

जानिए क्या है मामला?

जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले संदीप निषाद ने बताया कि, वह 27 अगस्त की सुबह लगभग 10:30 बजे वह अपने रिस्तेदार के साथ घारी घाट में रहने वाले रामजी निषाद के घर जा रहे थे। संदीप ने बताया, "रामजी की तबियत कई दिन से खराब थी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए हम मिलने जा रहे थे। इस दौरान बभनान हर्रैया रोड पर, हर्रैया पुल से एक किमी दूरी पर पेट्रोल पंप के निकट एक तेज रफ्तार पुलिस की जीप सामने से आ रही थी। जबतक मैं कुछ समझ पाता तब तक गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। मैंने गाड़ी लड़ने के डर से अपनी सफारी साइड में उतार ली। फिर भी पुलिस की जीप आकर मेरी गाड़ी से टकरा गई।"

संदीप ने बताया, "उसमे से 8 पुलिसकर्मी उतरे और उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। वह मुझे ही अपराधी समझ रहे थे। मेरे साथ गाड़ी में बैठे मेरे दोनों मामा होमगार्ड है। उन्होंने बीच-बचाव किया। तब जाकर पुलिस ने मुझे छोड़ा। पुलिस की जीप मेरी गाड़ी से टकराने के कारण मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। मैंने अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही थी। इस पर नाराज होकर सिपाहियों ने धमकाया। कोई भी बड़ा पुलिस अधिकारी उन सिपाहियों के साथ नही था। उन लोगो ने मुझे धमकाने के लिए अपनी गाड़ी तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।"

वहीं हर्रैया पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि एटीएम हैकर और एटीएम कार्ड चोर एक गाड़ी पर सवार होकर जा रहे हैं। सूचना पर हर्रैया, कप्तानगंज, पैकोलिया, गौर, परसुरामपुर के साथ-साथ एसओजी ने घेराबंदी शुरू की। इसी दौरान हर्रैया क्षेत्र में पूरे अवधी गांव के पास पैकोलिया थाने की एक गाड़ी की दूसरी गाड़ी से भिड़ंत हो गई। टक्कर मामूली थी और दोनों गाड़ियों की बॉडी में हल्की क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस की गाड़ी का मडगार्ड टेढ़ा हो गया। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई।

क्या बोले जिम्मेदार?

इस मामले में सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर सफाई जारी की। बदमाशों का पीछा करने का जिक्र करते हुए बताया कि पुलिस की गाड़ी अन्य वाहन से टकरा गई थी। इससे पुलिस की गाड़ी का मडगार्ड पिचक गया था। वहां कोई मकैनिक नहीं मिला तो स्वयं पुलिसकर्मी पैर से उसे ठीक कर रहा था। इधर सफारी गाड़ी चालक संदीप ने बताया कि, उनकी गाड़ी में पैकोलिया पुलिस ने तेजी से टक्कर मारी है। सभी लोग बाल-बाल बच गए हैं। अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पैकोलिया पुलिसकर्मी ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट भी की है।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com