लखीमपुर खीरी कांड: पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, पीड़ित परिवार कर रहा सीबीआई जांच की मांग

लखीमपुर खीरी कांड: पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, पीड़ित परिवार कर रहा सीबीआई जांच की मांग
Published on

उत्तर प्रदेश। यूपी में लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र में 14 सितम्बर 2022 को दो दलित किशोरियों की रेप कर हत्या के बाद शव पेड़ पर टांग दिए गये थे। पुलिस ने इस मामले में मात्र 12 घण्टे में घटना का खुलासा करने का दावा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एसपी ने एसआईटी गठित कर जांच सीओ निघासन एसएन तिवारी को सौंपी थी। सीओ एसएन तिवारी ने पूरे मामले में 14 दिन के अंदर न्यायालय में 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। वहीं इस पूरे मामले में आरोपियों का परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी में लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के एक गांव में 14 सितम्बर 2022 को दोपहर दो दलित किशोरियों का कथित रूप से अपरहण हुआ। किशोरियों की मां के मुताबिक आरोपी दोनों किशोरियों को बाइक पर बैठाकर फरार हो गए थे। इस घटना के एक घण्टे बाद घर से 1 किमी दूर गन्ने के खेतों के किनारे लगे पेड़ पर किशोरियों का शव लटका मिला हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरियों के साथ रेप की बाद गला कसकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने दावा किया था कि पास के गांव के ही रहने वाले सुहैल और जुनैद मई 2022 से उन किशोरियों के साथ सम्पर्क में थे। युवकों के सीडीआर सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले छोटू सहित अन्य पांच युवकों को हिरासत में लेकर घटना का खुलासा किया था। पुलिस का दावा था कि सुहैल और जुनैद उन दोनों किशोरियों को बहला फुसलाकर खेत ले गए और घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ पास्को सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।

मुख्यमंत्री ने फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने का दिया आदेश

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेकर पूरे मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के आदेश दिए थे। सीएम के आदेश के बाद जांच में पुलिस ने तेजी दिखाई। एसपी लखीमपुर खीरी ने इस पूरे मामले में सीओ निघासन एस एन तिवारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की। एसआईटी ने पूरे मामले में पूरी घटना का दोबारा से नाट्य रूपांतरण किया। इसमें आरोपियों को भी घटना स्थल पर ले जाया गया था।

पुलिस ने 14 दिन में दाखिल की चार्जशीट

इस पूरे एसआईटी चीफ एसएन तिवारी ने जांच करते हुए मात्र 14 दिन में लगभग 300 पन्ने की चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी है। अब पूरा मामला कोर्ट में है। 

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com