लखनऊ इंस्पेक्टर हत्याकांड: पत्नी ने साले के साथ मिलकर ऐसे रची थी हत्या की साजिश

दिवाली की रात घर के सामने गोलियों से भूनकर इंस्पेक्टर हत्या की गई थी।
इंस्‍पेक्‍टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची थी पुलिस टीम।
इंस्‍पेक्‍टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची थी पुलिस टीम। फोटो- सत्य प्रकाश भारती, द मूकनायक
Published on

उत्तर प्रदेश। राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर में दीवाली की रात अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या करवाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम काम कर रही थी। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिये पूरे लखनऊ के सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले थे। जिसके बाद इंस्पेक्टर के पत्नी और भाई पर पुलिस का संदेह बढ़ गया। वहीं पुलिस ने जैसे ही दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की पूरा मामला आईने की तरह साफ हो गया। इस मामले में द मूकनायक ने पूर्व में पत्नी के घटना में शामिल होने की बात सूत्रों के हवाले से लिखी थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की और इंस्पेक्टर की पत्नी और उसका भाई गिरफ्तार हुआ है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी के लखनऊ में दिवाली की रात कृष्‍णानगर थाना क्षेत्र के मानस नगर में इंस्‍पेक्‍टर सतीश कुमार सिंह की उनकी पत्‍नी और दस साल की बेटी की आंंखों के सामने गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। यह घटना इंस्‍पेक्‍टर के घर के गेट पर हुई थी। सतीश, देर रात करीब ढाई बजे राजाजीपुरम में मौजूद एक रिश्‍तेदार के घर से पत्‍नी और बेटी संग वापस घर लौटे थे। वह जैसे ही कार से उतरे उसी समय हमलावर ने उन पर गोलियां बरसा दीं और मौके से भाग निकला। सतीश पीएसी में क्‍वार्टर मास्‍टर थे। वह प्रयागराज में तैनात थे।

इंस्‍पेक्‍टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची थी पुलिस टीम।
उत्तर प्रदेश: दीपावली की रात लखनऊ में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, पत्नी ने लगाए ये आरोप..

जानकारी के मुताबिक, हमलावर हुडी पहन कर आया था। इंस्पेक्टर पर फायरिंग करने के बाद वह फरार हो गया था। पत्नी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू कर दी थी। इस घटना क्रम को लेकर पुलिस भी हैरान थी। पुलिस के मुताबिक, यह मर्डर सटीक जानकारी से हुआ था। क्योंकि सतीश प्रयागराज में पीएसी की चौथी वाहिनी में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे और दीपावली की छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। रविवार रात लक्ष्मी-गणेश पूजन के बाद वह पत्नी शोभा और बेटी के साथ एक रिश्तेदार के घर डिनर करने के लिए गए थे। देर रात पत्नी को सिर में अचानक दर्द होने लगा था। जिसके चलते सतीश परिवार संग घर लौट आए थे। मकान के सामने पहुंच कर वह गाड़ी खड़ी कर गेट खोलने उतरे ही थे कि उन पर गोलियां दाग दी गई थी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी।

इस मामले में पत्नी ने घटना के दिन यह भी बयान जारी किया था कि उनके पति घर लौटते समय रास्ते में गाड़ी रोककर पान मसाला लेने भी उतरे थे। सूत्रों की माने तो पुलिस को इंस्पेक्टर की पत्नी के इन सभी बयानों को लेकर संदेह गहराता चला गया। इससे पुलिस को जानकारी हुई कि कोई भी इंस्पेक्टर की गाड़ी का पीछा नहीं कर रहा था। वह इंस्पेक्टर के घर पर ही मौजूद था।

इंस्पेक्टर की पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने और इंस्पेक्टर की श्रृंगार नगर स्थित सम्पत्ति में रह रहे लोगों को फंसाने के लिये इंस्पेक्टर पर वैश्यावृत्ति जैसे गम्भीर आरोप भी लगाए थे।

इस मामले में लखनऊ पुलिस ने खुलासा करते हुए इंस्पेक्टर की पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर की पत्नी और उसके भाई ने ही मिलकर पूरी हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल और आरोपी द्वारा पहने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।

इंस्‍पेक्‍टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची थी पुलिस टीम।
उत्तर प्रदेश: न्याय की तलाश में दलित मां-बेटी की गुहार, भूख से तड़पती सीएम आवास के सामने हुई बेहोश
इंस्‍पेक्‍टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची थी पुलिस टीम।
उत्तर प्रदेश: महिला नायब तहसीलदार के साथ रेप और हत्या की कोशिश, शिकायती पत्र में बताई हैवानियत की पूरी बात
इंस्‍पेक्‍टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची थी पुलिस टीम।
उत्तर प्रदेश: महिला से रेप के बाद प्राइवेट पार्ट को चाकू से गोदा, बेटी ने कहा- "मेरी मां ने जिसकी मदद की, उसी ने की घिनौनी हरकत"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com