द मूकनायक की पत्रकार बबीता गौतम को ‘गौरी लंकेश पत्रकारिता सम्मान 2021’ से नवाजा गया

द मूकनायक की पत्रकार बबीता गौतम को मिला 'गौरी लंकेश पत्रकारिता सम्मान 2021'
द मूकनायक की पत्रकार बबीता गौतम को मिला 'गौरी लंकेश पत्रकारिता सम्मान 2021'
Published on

लखनऊ: द मूकनायक की पत्रकार बबीता गौतम को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गौरी लंकेश पत्रकारिता सम्मान 2021 से नवाजा गया है. यह सम्मान उन्हें हाशिए पर खड़े समाज से रूबरू कराने के लिए दिया गया है. गौरतलब है कि बबीता गौतम लगातार वंचित/शोषितों की खबरें ग्राउंड पर जाकर दिखाती रही हैं.

आज के दौर में जब पत्रकारिता विशेषाधिकार प्राप्त लोगों के दरवाजे पर दम तोड़ रही है, ऐसे वक्त में द मूकनायक संवाददाता बबीता गौतम ने कम संसाधनों के बावजूद बेजुबानों की पीड़ा दिखाई.

DASFIAN SUMMIT
DASFIAN SUMMIT

गौरी लंकेश पत्रकारिता सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में काम रहे युवाओं को दिया जाता है, जो सामाजिक मुद्दों को मुखर रूप से उठाते हैं. मशहूर पत्रकार गौरी लंकेश के सम्मान में इस पुरस्कार की शुरूआत DASFIAN SUMMIT द्वारा शुरू किया गया है.

'गौरी लंकेश पत्रकारिता सम्मान 2021' / DASFIAN SUMMIT
'गौरी लंकेश पत्रकारिता सम्मान 2021' / DASFIAN SUMMIT

ध्यान रहे कि गौरी लंकेश चर्चित पत्रकार थीं. वे कर्नाटक के बेंगलूरू से निकलने वाली कन्नड़ साप्ताहिक पत्रिका लंकेश में संपादिका के रूप में कार्यरत थीं. लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों पर चलने वाली गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई थी. 5 सितंबर 2107 को बेंगलूरू के राजराजेश्वरी नगर में उनके घर पर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद देश भर में प्रदर्शन हुआ. उन्हीं की याद में यह पुरस्कार हर साल दिया जाता है.

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार दबे कुचलों की आवाज़ बुलंद कर रहीं बबीता गौतम को द मूकनायक की तरफ से ढ़ेर सारी बधाई और मंगलकामनाएं.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com