बस्ती। जनपद में बीते शुक्रवार को सामने आए ऑनर किलिंग मामले में मंगलवार को बस्ती पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. मामला बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के पड़रिया चेत सिंह गांव का था. जहां दलित प्रेमी और उसकी मुस्लिम समुदाय की प्रेमिका की हत्या कर दी गई थी. प्रेमी का शव गांव के ही एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ था, जबकि लड़की की हत्या कर उसका शव उसके परिजनों ने दफना दिया था. इन दोनों हत्याओं का आरोप लड़की के परिजनों पर था, और आरोप था कि दोनों के प्रेम प्रंसग से लड़की के परिजन नाराज थे, जिससे उन दोनों की बारी-बारी से हत्या कर डाली।
मृतक अंकित (18) आरोपी के घर मजदूरी करता था, और उनके घर के सभी कामों को करता था. स्थानीय लोगों के अनुसार, अंकित और उसकी कथित प्रेमिका अमीना खातून के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. अंकित की हत्या के एक दिन पहले, शनिवार की शाम आरोपियों ने उसे फोन करके अपने घर बुलाया था, उसके बाद वह लौटकर वापस नहीं आया. अगली सुबह शुक्रवार को उसकी प्रेमिका अमीना खातून की मौत की बात पता चली और शाम करीब 5 बजे अंकित का शव पास के एक गन्ने के खेत में मिला। दोनों की हत्या की सूचना शुक्रवार को समूचे क्षेत्र और जिले में आग की तरह फैल गई थी.
दलित पीड़ित परिजनों ने अंकित का मोबाइल आरोपियों के घर के पीछे से बरामद किया था. गन्ने के खेत में शव देख परिजनों ने रुधौली पुलिस को सूचना दी. उसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपियों की छानबीन में जुट गई थी।
अंकित के शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन अमीना खातून के दफनाए गए शव को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर रात में कब्र से खोदकर निकाला गया, उसके बाद उसे भी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दोनों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उनकी हत्या की गई थी. बस्ती पुलिस ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, अभियुक्तों के खिलाफ पीड़ित परिजन की तहरीर पर धारा 302/201/34 IPC व 3(2)(V) SC/ST Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. थाना रुधौली पुलिस, स्वॉट टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में हत्या करने वाले 3 अभियुक्तों इरसाद, इरफान और इसरार को रुधौली थाना के हनुमानगंज से बस्ती बांसी मार्ग पर कोहरा नहर मोड़ से गिरफ्तार किया गया है.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.