उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में दरोगा और सिपाही ने युवतियों से किया रेप, मुकदमा दर्ज

 गोरखपुर में दरोगा और सिपाही पर युवतियों से रेप के मामले में मुकदमा दर्ज
गोरखपुर में दरोगा और सिपाही पर युवतियों से रेप के मामले में मुकदमा दर्ज
Published on

थाना शाहपुर में सिपाही राकेश के खिलाफ रेप कर दो बार गर्भपात कराने का मुकदमा दर्ज।

दूसरे मामले में, कुशीनगर के कप्तानगंज में तैनात रहे दरोगा विनय पर रेप का आरोप। पीड़िता महीनों तक एफआईआर कराने के लिए भटकती रही।

यूपी के गोरखपुर में दो युवती से रेप के मामले में आरोपी दरोगा और सिपाही के खिलाफ शनिवार को अलग-अलग थाने में केस दर्ज किया गया। एक पीड़िता 5 महीने से दरोगा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने के चक्कर लगा रही थी। जबकि दूसरी 3 महीने से सिपाही के खिलाफ शिकायत को लेकर थाने का चक्कर लगाती रही। दारोगा के खिलाफ एफआईआर SSP डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर की गई है। जबकि सिपाही के खिलाफ FIR महिला का वीडियो वायरल होने पर हुई।

जानिए क्या है दोनों मामले?

पहला मामला 

पीड़िता यूपी में कुशीनगर के कप्तानगंज की रहने वाली है। उसने चौरीचौरा थाने पर तैनात रहे दरोगा विनय कुमार पर प्रेमजाल में फंसाकर रेप करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि, दरोगा विनय कुमार ने 2017 में कप्तानगंज थाने में तैनाती के दौरान खुद को अविवाहित बताते हुए उसे प्रेम जाल में फंसाया था। इसके बाद पिछले 5 सालों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

युवती के मुताबिक, उसने दरोगा पर शादी का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करता रहा। उसकी तसल्ली के लिए उसने कप्तानगंज के एक मन्दिर में शादी भी कर ली। बाद में सामाजिक रूप से शादी करने का वादा भी किया। इसी दौरान युवती को पता चला कि दरोगा पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। इस बात को लेकर दोनो में काफी विवाद होने लगा।

पीड़िता ने दो बार सुसाइड की कोशिश भी की। युवती के अनुसार, वह दो बार प्रेग्नेंट भी हुई। लेकिन दरोगा ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। दरोगा जहां भी तैनात रहा, वहां पर वह उसे बतौर पत्नी की तरह साथ रखता था। वह लोगों से उसे अपनी पत्नी ही बताता रहा। चौरीचौरा थाने में तैनाती के दौरान दरोगा और युवती के बीच विवाद हुआ था।

उसके बाद युवती ने जहर खाकर ट्रेन से कटकर खुदकुशी करने की कोशिश की। लेकिन दरोगा ने इलाज कराकर और स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचा लिया था। इसके बाद दोनों अलग हो गए। युवती दरोगा के खिलाफ शिकायत लेकर करीब 5 महीने पहले चौरीचौरा थाना पहुंची। लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं दर्ज की। बाद में मामला तूल पकड़ा तो तत्कालीन SSP डॉ. विपिन ताडा ने दरोगा विनय कुमार को सस्पेंड कर दिया।

इसके बाद से युवती उसके खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए बीते 5 महीने से अधिकारियों के चक्कर काटती रही। वह ADG अखिल कुमार से मिली, लेकिन किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की। बीते शुक्रवार को युवती ने SSP डॉ. गौरव ग्रोवर से मुलाकात की। जिस पर एसएसपी ने दरोगा विनय कुमार के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दे दिया। पुलिस केस दर्ज कर अब आरोपी दरोगा की तलाश कर रही है।

दूसरा मामला 

पीड़िता यूपी मे गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। युवती की मुलाक़ात पांच साल पहले महराजगंज के राहुल कुमार से हुई थी। युवती का आरोप है कि, राहुल ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक रेप किया और दो बार गर्भपात भी कराया। इस मामले में युवती पिछले तीन महीने से थाने का चक्कर काट रही थी। युवती ने सीएम आवास के बाहर पहुंचकर आत्महत्या की धमकी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

पीड़िता का कहना है कि, राहुल की भर्ती पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर हो गई। राहुल की मुलाकात इस दौरान महिला कांस्टेबल रिंकी गौड़ से हुई थी। जिसके बाद राहुल उससे दूरियां बनाने लगा था। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 377, 313, 316, 406, 323, 504 506 के तरत मुकदमा दर्ज किया है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com