उत्तर प्रदेशः भदोही में स्कूल ड्रेस नहीं पहनकर आने पर पूर्व प्रधान ने दलित छात्रा को पीटा, कानपुर में सफाईकर्मी की हत्या

उत्तर प्रदेशः भदोही में स्कूल ड्रेस नहीं पहनकर आने पर पूर्व प्रधान ने दलित छात्रा को पीटा, कानपुर में सफाईकर्मी की हत्या
Published on

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दलित छात्रा को कथित रूप से स्कूल ड्रेस पहनकर नहीं आने पर पूर्व प्रधान ने जातिसूचक गालियां दीं और स्कूल से निकाल दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान पूर्व प्रधान मनोज कुमार दुबे के रूप में हुई है। आरोपी अक्सर स्कूल जाता है और शिक्षकों और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करता है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी में भदोही के चौरी क्षेत्र में गत सोमवार को सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा सिविल ड्रेस में स्कूल नहीं आई थी। पूर्व प्रधान ने दलित छात्रा से पूछताछ की। छात्रा ने ड्रेस नहीं होने की बात कही। छात्र का कहना था जब पिता नई ड्रेस लाकर देंगे तब पहनकर आएगी। आरोप है कि, पूर्व प्रधान इस बात से भड़क गए और उसने लड़की की न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसे जातिसूचक शब्द बोलते हुए स्कूल से बाहर भी निकाल दिया। पुलिस के मुताबिक बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मारपीट, धमकाने और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सफाईकर्मी की चाकुओं से गोद कर हत्या

यूपी के कानपुर के गोविंद नगर कच्ची बस्ती में गत मंगलवार की रात छेड़खानी का विरोध करने पर सफाई कर्मचारी की हत्या कर दी गई। घर के सामने ही हत्यारों ने सफाईकर्मी पर चाकू, चापड़ और तलवार से इतने वार किए की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद हत्या के आरोपी परिवार के लोगों को धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर गोविंद नगर पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची।

यूपी में कानपुर दक्षिण के गोविंदनगर में डीबीएस कॉलेज के सामने कच्ची बस्ती में नगर निगम के सफाई कर्मी संजय वाल्मीकि परिवार के साथ रहते थे। संजय के भाई कमल ने बताया, "रात को मोहल्ले में रहने वाली भतीजी से इलाके के कुछ लड़के छेड़खानी कर रहे थे। मां ने विरोध किया तो आरोपियों ने घर पर पथराव शुरू कर दिया। भतीजी से छेड़खानी और पथराव की सूचना पुलिस को दी थी। संजय भी मौके पर पहुंचा और पथराव कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उनमें शामिल कुछ लोगों ने चापड़, चाकू और तलवार से वार कर संजय को घायल कर दिया। गंभीर घायल संजय की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।"

मामले को लेकर डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल, एडीसीपी मनीष सोनकर, एसीपी विकास पांडेय और गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी मौके पर जांच करने पहुंचे। देर रात तक हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश देती रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com