लखनऊ। यूपी के औरैया में दलित छात्र की पिटाई का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि फिरोजाबाद में शिक्षक ने पाठ याद नहीं करने पर एक दलित छात्र की बर्बरता से पिटाई कर दी, जिससे छात्र का पैर टूट गया है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
यूपी में फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र के गढ़ी हंसराम गांव निवासी योगेंद्र प्रताप सिंह जाटव ने बताया, "मेरा बेटा ध्रुव सिंह जाटव गढ़ी हंसराम के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र है। 27 सितंबर को बेटा स्कूल गया हुआ था। सुबह 11 बजे स्कूल में शिक्षक ने मेरे बेटे की पिटाई कर दी। मुझे इस बात की जानकारी हुई। मैं स्कूल पहुंच गया और पूरा मामला जाना।"
उन्होंने आगे कहा, मेरे बेटे ने बताया 'राघवेंद्र सर ने सभी को याद करने के लिए एक पाठ दिया था। मैं जब उन्हें सुना रहा था तो उसमें एक शब्द भूल गया था। इस पर शिक्षक ने मुझे गन्दी गालियां दी। मुझे डंडे से पीटा। मेरे पैर में चोट लगी है। मैं चल नहीं पा रहा हूँ। मेरे पैर में दर्द हो रहा है।'
इस पूरे मामले में योगेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय थाने में लिखित शिकायत की है। योगेंद्र सिंह का कहना है कि अभी तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिल सकी है। हालांकि, पुलिस इस मामले में जांच की बात कर रही है।
औरैया में छात्र की पिटाई के बाद मौत
औरैया के अछन्दा क्षेत्र में बीते शनिवार दलित छात्र द्वारा सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान कॉपी भरते समय विषय में सामाजिक विज्ञान गलत लिखने पर शिक्षक ने पिटाई की थी। 18 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद छात्र ने दम तोड़ दिया था। इस मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अभी तक आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। एसपी औरैया के मुताबिक अभी तक 6 से ज्यादा स्थानों पर दबिश दी जा चुकी है। आरोपी अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया है। जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.