उत्तर प्रदेश: प्रिंसिपल की फटकार से तंग आकर छात्रा ने स्कूल में की खुदकुशी

छात्रा
छात्राफाइल फोटो
Published on

उत्तर प्रदेश। यूपी के आजमगढ़ जिले में 11वीं की छात्रा को स्कूल में मोबाईल ले जाना उसके लिए काल बन गया। स्कूल में मोबाईल पकड़े जाने के बाद शिक्षक और प्रधानाचार्य ने मिलकर छात्रा को फटकार लगाई। यही नहीं प्रिंसिपल ने छात्रा को लगभग घण्टे भर के लिए अपने दफ्तर के बाहर खड़ा रखा। छात्रा इस प्रताड़ना से इतना तनाव में आ गई कि कॉलेज परिसर की तीसरी मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी।

इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के साथ ही घटनास्थल से सबूत मिटाने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं अब सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन ने शिक्षक और प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के विरोध में 8 अगस्त को पूरे उत्तर प्रदेश के सीबीएसई और आईसीएसई स्कूल और कॉलेजों को सामूहिक रूप से बन्द करने का ऐलान किया है। एसोसिएशन का कहना है मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

जनिये क्या है पूरा मामला?

यूपी में आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र की रहने वाली श्रेया तिवारी (17) छात्रा चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में ग्यारहवीं की छात्रा थी। श्रेया ने 31 जुलाई को स्कूल के तीसरे मंजिले से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में श्रेया के पिता ने स्कूल प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने पूरे मामले बारीकी से जांच की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रिंसिपल के पनिशमेंट से परेशान होकर छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे थी। प्रिंसिपल और क्लास टीचर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी चेक किया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में छात्रा प्रिंसिपल के कमरे से सीधे ऊपर जाती दिखाई दी थी।

इस मामले में पुलिस की पूछताछ में प्रिंसिपल ने कहा, "31 जुलाई को स्कूल में छात्रा के बैग से मोबाइल मिला था। क्लास टीचर ने छात्रा से मोबाइल जमा करने के लिए कहा था। उसने मना कर दिया। यह बात टीचर ने मुझे चैंबर में आकर बताई, मैंने 12 बजे छात्रा को बुलाकर फोन टेबल पर रखवा लिया। इसके बाद पनिशमेंट के तौर उसे ऑफिस के बाहर खड़ा रहने के लिए कहा गया था। लगभग 1 घन्टे उसे यह सजा दी गई थी। इसके साथ ही उसे दोबारा फोन न लाने की चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद उसे वापस कक्षा में जाने के लिए कहा गया था। वह स्कूल की ऊपर बिल्डिंग पर जाने लगी। मुझे लगा किसी सहेली से मिलने जा रही है। इसलिए मैंने नहीं रोका। फिर उसने तीसरी मंजिल से ही छलांग लगा दी।"

प्रिंसिपल ने पानी से साफ कराया खून

एसपी अनुराग आर्य ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया, "छात्रा के परिजनों की तहरीर पर स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर को हिरासत में ले लिया गया था। इसके साथ ही स्कूल में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को भी कब्जे में ले लिया गया। इसमें 31 जुलाई को छात्रा प्रिंसिपल के कमरे में 12 बजे गई। इसके बाद वह बाहर खड़ी रही। 1:15 बजे सीढ़ियों पर जाती दिखाई दी। फिर वहां से छलांग लगा दी। बेंजाडीन टेस्ट में पता चला कि छात्रा छत से जिस जगह पर गिरी थी, वहां पर खून गिरा था। इसे प्रिंसिपल ने पानी डालकर साफ कराया था। छात्रा के फोन को प्रिंसिपल के पास से बरामद कर लिया गया है।"

एसपी कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर ने छात्रा के साथ प्रोफेशनल काउंसलिंग नहीं की। उसको मानसिक रूप से परेशान किया। इससे परेशान होकर छात्रा ने छलांग लगा दी। उन्होंने कहा कि स्कूल के अन्य स्टाफ और छात्रों का बयान दर्ज किया जा रहा है। ताकि आरोपियों को कड़ी सजा मिले। मामले में 306 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर रिमांड के लिए कोर्ट भेजा जा रहा है। मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल सोनम मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ की गई तो प्रिंसिपल और क्लास टीचर ने गुमराह करने की कोशिश की। मगर पुलिस ने कड़ाई की तो प्रिंसिपल ने पूरी बात बताई।

सीबीएसई मैनेजर एसोसिएशन ने किया विरोध

इस मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर सीबीएसई मैनेजर एसोसिएशन ने आपत्ति जताई है। सीबीएसई मैनेजर एसोसिएशन का कहना है पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। वहीं पुलिस द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक को गिरफ्तार किए जाने के मामले के विरोध में 8 अगस्त को पूरे यूपी में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों को बन्द रखने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें-
छात्रा
मध्य प्रदेशः बजरंग दल के जुलूस में शामिल भीड़ ने तोड़ी आम्बेडकर मूर्ति !
छात्रा
गुजरातः दलित बुजुर्ग के शवदाह में क्यों लगे 17 घंटे, बुलानी पड़ी पुलिस?
छात्रा
आदिवासी सप्ताह विशेष: केसर छांटा; सदियों पुरानी आदिवासी परंपरा आज भी कर रही है दक्षिणी राजस्थान में वनों का संरक्षण

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com