बदमाशों से मां ने की बचाने की कोशिश, लेकिन नहीं मिली सफलता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम पांच बजे घर के बाहर से दो सगी बहनों को बाइक सवार तीन लोग अगवा कर ले गए, जिसके करीब एक घंटे के बाद गांव के पास ही एक खेत में पेड़ में फंदे से लटकते उन दोनों के शव मिले। बड़ी बहन 17 साल की थी और हाईस्कूल में पढ़ती थी, जबकि छोटी बहन 14 साल की थी, जो आठवीं में पढ़ती थी। परिजन ने पड़ोसी गांव के तीन युवकों पर अगवाकर हत्या का आरोप लगाया है। उधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है, तो वहीं ग्रामीण पुलिस का विरोध कर रहे हैं।
थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित परिवार अपनी बेटियों के साथ घर में मौजूद था। इसी बीच घर की दोनों नाबालिग बेटियां घर के बाहर लगी चारा मशीन पर चारा काटने गईं कि इतने में पड़ोसी गांव के तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और दोनों सगी बहनों को जबरन बाइक पर बैठाकर भागने लगे।
इस बीच मां शोर मचाती रह गई। हालांकि, मां ने बाइक सवारों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक वह उनकी पहुंच से दूर जा चुके थे। शोर सुनकर गांव वाले भी इकट्ठा हो गए और आरोपियों की तलाश शुरू की, तो करीब एक घंटे बाद गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में उनके शव पेड़ की डाल से बंधे मिले। बड़ी बहन का शव ऊपर जबकि छोटी बहन का शव नीचे था। छोटी बहन के घुटने जमीन पर टिके थे।
मृतका की मां ने पड़ोसी गांव के तीन युवकों पर अगवाकर हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस अभी शव को कब्जे में नहीं ले पाई है। मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है।
प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा है कि, घटना के संबंध में हर पहलू पर जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं। परिजनों से तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
गांव में लोगों का जमावड़ा
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में पीडि़त दलित परिवार के रिश्तेदार सहित हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है। स्थानीय लोगों ने प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया, जिसके बाद एसपी संजीव सुमन ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की है। वहीं लोगों की बढ़ती भीड़ देखते हुए आस-पास के थानों से पुलिस बल मंगवाया गया है। देर रात तक गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.